सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक ने प्रेमिका के सामने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने प्रेमिका के साथ नहीं चलने पर आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि प्रेमिका ने युवको ऐसा नहीं करने से रोकने की कोशिश की लेकिन युवक ने उसकी एक नहीं सुनी और उसकी चुनरी से ही फांसी लगा ली। हैरत की बात ये है कि प्रेमिका प्रेमी के शव के पास बैठी रोती मिली है। जानकारी के मुताबिक़ युवक-युवती रविवार सुबह घर से थोड़ी दूर एक खेत पर गए थे। जहां युवक ने युवती पर घर से भागने का दबाव बनाया लेकिन युवती ने परिवार की बदनामी की बात कहकर साथ जाने से मना कर दिया। जिसके बाद गुस्साया युवक प्रेमिका की चुनरी छीन कर पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगा ली।

आपको बता दें कि थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव बरूगढ़ निवासी समरेज का गांव की ही एक लड़की से 2-3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर साथ-साथ घूमते-फिरते थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। किसी तरह दोनों के परिवार वालों को इस बात का पता चल गया। दोनों का धर्म अलग-अलग था। इसलिए दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। परिवार वालों ने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। लड़की के परिवार वाले उसके लिए रिश्ता तलाशने लगे। समरेज को इस बात का पता चल गया। समरेज ने प्रेमिका को रविवार सुबह गांव से कुछ दूर एक खेत में मिलने के लिए बुलाया। दोनों सुबह 4 बजे खेत पर पहुंच गए थे जहां दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। Saharanpur News

प्रेमिका ने रोते हुए बताया कि समरेज उसके घर से भागने के लिए बोल रहा था लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। दो घंटे से ज्यादा बातचीत के बाद जब वह वापस अपने घर जाने लगी तो युवक ने पीछे से उसका दुपट्टा खींच लिया। उसका दुपट्टा लेकर वह भागकर एक पेड़ पर चढ़ गया। युवती ने भी उसका पीछा करते चिल्ला रही थी। ऐसा मत करो, कोई गलत कदम मत उठाओ। लेकिन प्रेमी युवक नहीं माना और वह दुपट्टे को पेड़ और अपने गले में बांधकर लटक गया। युवती भी उसे बचाने के भी पेड़ पर चढ़ गई। लेकिन जब फंदा खोला तब तक देर हो चुकी थी। प्रेमी का शरीर तो जमीन कर गिर गया लेकिन उआकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद लड़की शव से लिपटकर रोने लगी। घटना का पता चला ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने देखा तो लड़की शव से लिपटकर रो रही थी। ग्रामीणों ने पूछा तो रोते हुए उसने बताया कि युवक ने मेरे दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। मैं उसे नहीं बचा सकी। मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जाँच की जा रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...