सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक अनोखी शादी देखने को मिली है। एक प्रेमी जोड़े की शादी में पुलिसकर्मी बाराती बने और थाने में स्थित मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया। वहीं, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही दुल्हन की थाने से ही ससुराल के लिए विदाई हुई। थाने में हुई यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें कि सहारनपुर का एक थाना उस वक्त शादी के मंडप में बदल गया जब एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी से इनकार करने पर थाने पहुंच गई और न्याय की मांग करने लगी। लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। पुलिसकर्मियों ने प्रेमी और उसके परिजनों को थाने बुलाया, लेकिन इसके बाद भी लड़की शादी करने की जिद पर अड़ी रही। घंटों की मशक्कत के बाद लड़का लड़की से शादी के लिए राजी हुआ और फिर थाना खुद इस शादी का गवाह बन गया। थाने में स्थित मंदिर में दूल्हा-दुल्हन की शादी करा दी गई।
दरअसल सोमवार को गांव सुल्तानपुर निवासी युवती शिवानी थाने पहुंची। उसने गांव नसरुल्लागढ़ निवासी अपने प्रेमी पर शादी न करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका परविंदर नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उससे शादी कर उसके साथ रहना चाहती है। जबकि परविंदर उससे शादी नहीं कर रहा है। जिसको लेकर युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। युवती के कहने पर पुलिस ने उसके प्रेमी परविंदर को थाने बुलाया। पुलिस के बुलाने पर प्रेमी युवक परविंदर अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि काफी समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी। इसके बाद दोनों गांवों के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित मंदिर में शिवानी और परविंदर की शादी करा दी गई। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाई और परिवार वालों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई खिलाई गई और सभी ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। परिवार वालों के साथ-साथ पुलिस भी बाराती बनी। साथ ही मौजूद लोग शिवानी और परविंदर की शादी के गवाह बने। इसके बाद थाने से शिवानी की विदाई भी हुई और परविंदर अपनी दुल्हन शिवानी को थाने से गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गया। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...