Saharanpur News : अंबेहटा के खेड़ा अफगान गांव में नकली उर्वरक फैक्टरी सीज!

Saharanpur News

सहारनपुर : जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने बुधवार शाम खेड़ा अफगान गांव में एक छापेमारी कर उर्वरक बनाने की एक अवैध फैक्टरी को सीज कर दिया। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने बुधवार शाम खेड़ा अफगान गांव में उर्वरक बनाने की एक फैक्टरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाए जाने पर फैक्टरी को सीज कर दिया है और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

निरीक्षण में क्या मिला:

  • फैक्टरी में लैब, बिल बुक, स्टाक और सेल रजिस्टर नहीं मिले।
  • संदिग्ध उर्वरक का स्टॉक और विभिन्न कंपनियों के बैग के रैपर बरामद हुए।
  • यह दर्शाता है कि फैक्टरी में नकली उर्वरक बनाकर पैक किया जा रहा था।
  • न तो लैब दिखाई दी
  • न ही बिल बुक, स्टाक व सेल रजिस्टर दिखाई दिए
  • संदिग्ध उर्वरक का स्टाॅक व अलग-अलग कंपनियों के बैग के रैपर बरामद हुए

कार्रवाई:

  • जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर मिले उर्वरक के नमूने लिए तथा परिसर को सीज कर दिया।
  • नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
  • इस दौरान वरिष्ठ सहायक अंकित चौहान व प्रधान सहायक धर्मेश कुमार टीम में शामिल रहे।

इन सबके आधार पर यह अनुमान लगाया गया कि उक्त परिसर में नकली उर्वरक बनाकर पैक किया जा रहा था। यह घटना नकली उर्वरकों की बिक्री रोकने के लिए किए गए जिला कृषि विभाग के सख्त अभियान का हिस्सा है। नकली उर्वरक किसानों के लिए हानिकारक होते हैं और उनकी फसलों की पैदावार को कम कर सकते हैं।

यह घटना हमें सचेत करती है कि हम हमेशा लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही उर्वरक खरीदें और खरीदारी करते समय बिल और अन्य कागजात ज़रूर लें।

ये भी पढ़िए …  काठमांडू विमान हादसे में 18 लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़िए … यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक!
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts