Saharanpur News : शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय का किया निरिक्षण, निर्माण कार्यों में खामियां मिलने पर लगाईं फटकार 

Saharanpur News

सहारनपुर : लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। शुक्रवार को योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जहां सिध्दपीठ मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय का निरिक्षण किया वहीं विश्व विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता को लेकर भड़क गए।

घटिया सामग्री और मानकों के विपरीत किये जा रहे कार्यों पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का पारा चढ़ गया। शिक्षा मंत्री ने न सिर्फ संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाईं बल्कि डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं मंत्री जी ने चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने के बाद कार्यवाई की बात कही है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सहारनपुर पहुंचे थे। जहां उन्होने निर्माणाधीन विश्व विद्यालय के भवनों का निरिक्षण किया। उच्च शिक्षा मंत्री स्थानीय विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, महापौर डॉ. अजय कुमार, कुलपति प्रो. एचएस सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवनों के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी जताई। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ...  नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा सरकार पर लगाये आरोप

गंभीरता से निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन की दीवारों में आई दरार, फिनिशिंग कार्य में लापरवाही मिलने पर मौके पर मौजूद संबधित अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाईं। साथ ही जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करवाने के लिए शासन स्तर पर पत्र भेजने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था को तत्काल रिवाइज डीपीआर कुलपति एवं जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं फिनिशिंग कार्य में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए ... एसएसपी की कोठी के बाद नगर निगम की संपत्ति पर मालिकाना हक का दावा, नगर निगम अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच पड़ताल शुरू

वहीं कुछ ही समय पहले मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनके निर्देशाें को गंभीरता से नहीं लिया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया है कि पहले चरण का कार्य 95.20 फीसदी पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. महेंद्र सैनी आदि रहे। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts