Saharanpur News : अचानक वन गुर्जरों की बस्तियों में पहुंचे डीएम, वन गुर्जरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश
Published By Anil Katariya
Saharanpur News : मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। उसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र थाना मिर्जापुर इलाके में रहने वाले वन गुर्जरों की बस्तियों में पहुंचे। वहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने उनकी दिनचर्या के बारे में जानकारी ली।
इसके अतिरिक्त उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनको सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। बस्ती में रहने वाले पात्रों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किए। छोटे बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी दिए।
ये भी पढ़िए … महापौर ने की स्टेशन पर शहीदों की प्रतिमाएं लगाने की मांग, सौ फुटा काॅरीडोर को हरित पट्टी के रुप में विकसित करने का दिया सुझाव
ये भी देखिये … जब पत्रकार ने कांग्रेस नेता से पूछा सवाल, भागते नजर आए कोंग्रेसी
जिलाधिकारी ने वन गुर्जरों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में विभागो द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से कैंप लगवाकर स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत वन गुर्जरों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ राशन कार्ड भी बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह जनपद के अन्य पात्रों को सुरक्षा कवच धारण करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए गए है उसी तरह जो वन गुर्जर शेष बचे हैं उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ पात्रता के हिसाब से अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बस्ती में रहने वाले परिवार के मुखिया जी से राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं के मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा जिस पर मुखिया जी संतुष्ट नजर आए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … सहारनपुर की राजनीती में मची खलबली, दो पूर्व मंत्री कर रहे बीजेपी में जाने की तैयारी
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
जिलाधिकारी ने उनके बच्चो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल में दाखिला दिलाने की बात की जिसपर मुखिया जी ने भी सहमति दी। इसके बाद डीएम ने बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालयों में एडमिशन कराने के निर्देश बेसिक जिला अधिकारी को दिए। डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वन गुर्जरों को पात्रता के अनुसार सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करते हुए उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोडा जाए। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … बीजेपी के लिए इतने मुफीद क्यों हैं नीतीश, बनी बनाई सरकार तोड़कर NDA में क्यों हुए शामिल ?
मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सहारनपुर से मिर्जापुर विकास नगर जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। वहां चल रहे सड़क एवं पुल के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखा और कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क और पुल बनने से इस मार्ग के आवागमन में और भी सुविधा होगी। Saharanpur News