सहारनपुर : सहारनपुर में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने देर रात एसबीडी और महिला अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने दोनों अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर, एटीएफ, आईसीयू आदि वार्डों की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर दवाइयों और डॉक्टरों के राउंड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी की इस कार्यवाई से अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें कि इन दिनों जिलाधिकारी सहारनपुर एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते रविवार देर रात जिलाधिकारी मनीष बंसल सबसे पहले एसबीडी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने इमरजेंसी, ट्रॉमा सेंटर, एटीएफ वार्ड, आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों से डॉक्टरों के राउंड, इलाज और समय पर मिलने वाली दवाओं के बारे में जानकारी ली। Saharanpur News
इसके बाद डीएम महिला अस्पताल पहुंचे। जहां कई खामियां मिलने पर मौजूद डॉक्टर और महिला अस्पताल की सीएमएस को फटकार लगाई और सुधार करने की हिदायत दी। डीएम ने निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें, ताकि मरीजों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके।
चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, दवाइयों के वितरण और पर्यवेक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मरीजों को बेहतर अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। किसी भी मरीज को बाहर से अल्ट्रासाउंड न करवाना पड़े। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...