Saharanpur News : दबंगो ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी, 5 थानों की पुलिस ने सुलझाया मामला 

The bullies stopped the horse ride of a Dalit youth
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दबंगो की दबंगई देखने को मिली है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न सिर्फ दलित युवक की बरात निकलने का विरोध किया बल्कि दूल्हे की घुड़चढ़ी होने से रोक दिया। जिसके बाद बारातियों और घरातियों ने हंगामा शुरू कर दिया। दलित युवक की घुड़चढ़ी रोकने की सुचना मिलते ही मौके पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता पहुँच गए। बाराती और घराती घुड़चढ़ी निकालने पर अड़े रहे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रास्ता बंद कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि कि 5 थानों की पुलिस फ़ोर्स ने मोर्चा संभालना पड़ा। उच्च अधिकारीयों ने कई घंटे की मश्कत के बाद मुस्लिम समुदाय को समझा कर शांत किया और दलित दूल्हे की बरात शकुशल निकलवाई। हालाँकि इस दौरान गांव में तनावपूर्ण शांति रही और पूरा गांव छावनी में दब्दील रहा।
The bullies stopped the horse ride of a Dalit youth
आपको बता दें कि गुरूवार को थाना चिलकाना इलाके के गांव टोडरपुर में थाना बेहट इलाके के गांव गंदेवड़ निवासी राजकुमार के बेटे संदीप कुमार की बरात आई हुई थी। राजेंद्र की पुत्री भारती की शादी में आये बाराती और घराती शादी की रस्मों के साथ साथ दावत खाने में मशगूल थे। दोपहर करीब 3 बजे दूल्हा बने संदीप की घुड़चढ़ी होने की तैयारी चल रही थी। डीजे वाले साउंड चेक कर गाना बजा रहे थे।
बरात में आये दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार डांस करने लगे। इसी बीच कुछ मुस्लिम लोगों ने दूल्हे की घुड़चढ़ी निकलने से रोक दिया। जिस रास्ते से घुड़चढ़ी निकलनी थी उस रास्ते में समुदाय विशेष के दबंग लोगों ने भीड़ इकट्ठी कर बंद कर दिया। दलित समाज के जिम्मेदार लोगों ने उनसे रास्ता खोलने का आग्रह लेकिन दबंगो ने घुड़चढ़ी निकलने पर धमकियां देनी शुरू कर दी।
दलित युवक की घुड़चढ़ी रोके जाने की सुचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद बारातियों और घरातियों ने दबगों की दबगई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुँच गई। गांव में हंगामे का माहौल बना हुआ था। बाराती और घराती डरे हुए थे। पुलिस फ़ोर्स ने दबंगो को समझा बुझाकर घुड़चढ़ी का रास्ता खुलवाया जिसके बाद दलित समाज को शांत किया।
पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में दलित युवक की बरात और घुड़चढ़ी निकाली गई। बजरंग दल पदाधिकारी हरीश कौशिक ने बताया कि टोडरपुर गांव में अनुसूचित जाती के युवक की बरात निकलने का मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध किया गया इसके पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बारात को सकुशल निश्चित रूट से निकलवाया गया। वहीं एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बरात रोके जाने की सुचना मिली थी। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कई थानों की पुलिस भेजी गई। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया गया और घुड़चढ़ी निकलवाई गई।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts