सहारनपुर : फतवों की नगरी देवबंद में सिरफिरे आशिक की खौफनाक करतूत सामने आई है। प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने के नाराज आशिक ने प्रेमिका के परिवार के साथ न सिर्फ मारपीट कर दी बल्कि विरोध करने पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। प्रेमी के हमले में प्रेमिका के परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आशिक मौके से फरार हो गया।
आपको बता दें कि जनपद मुज़फ्फरनगर के रहने वाले युवक का सांपला खत्री गांव निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवती के परिजनों को उनका यह रिश्ता स्वीकार नहीं था। जिसके चलते परिजनों ने किसी अन्य युवक के साथ युवती का रिश्ता कर शादी तय कर दी। बावजूद इसके युवक युवती के साथ शादी करना चाहता था। सिरफिरा आशिक बुधवार की शाम सांपला खत्री गांव में पहुंच गया। जहां उसने युवती के पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमले में परिवार की तीन महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस में ग्रामीणों की मदद से सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया है।
घायल नाजिम ने बताया कि करीब दस बजे उनका परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो युवक ने उन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान जो भी उसे रोकने आया, वह उस पर चाकू से हमला करता रहा। हमले में 58 वर्षीय नाजिम, 48 साल के कलीम, नईम 45 साल, फरजाना 38 साल, अयान 14 साल, फरयाना 19 साल और 16 वर्षीय सानिया घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे मौके पर भीड़ को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया।
दरसअल युवती की शादी कहीं और तय होने से आरोपी नाराज था और रिश्ता तुड़वाने के लिए चाकू लेकर यहां आया था। बताया गया कि आरोपी गैंगरेप के एक मामले में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जमानत मिलने पर वह जेल से छूट कर बाहर आया था। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि आरोपी युवती के चाचा के साले का बेटा है, जो औरंगाबाद में नाई का काम करता है। पुलिस के मुताबिक युवक किसी के बुलाने पर युवती के घर आया था। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Saharanpur News