सहारनपुर : जनपद सहारनपुर में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर रेल पलटाने की नाकाम कोशिश की है। सहारनपुर जंक्शन से महज कुछ ही दुरी पर खान आलमपुरा यार्ड के पास टपरी-हरिद्वार की सिंगल लाइन पर लोहे का गेट मिलने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी-आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिलने के बाद ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका से इनकार करना बेमानी होगा।
घटना मंगलवार रात करीब एक बजे हुई। टपरी जंक्शन से हरिद्वार, देहरादून की ट्रेनें गुजरती हैं। रात में गश्त कर रहे गेटमैन ने खान आलमपुरा यार्ड के पास टपरी से हरिद्वार जा रही रेलवे लाइन पर लोहे का गेट लगा देखा। इसके बाद गेटमैन ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन संख्या 14089 आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस को टपरी रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया, लेकिन सूचना देने पर इसे बीच में ही रोक दिया गया।
हादसे की आशंका के चलते लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। ट्रैक से टुकड़ा हटाकर आनंद विहार एक्सप्रेस को रवाना किया गया। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट तक प्रभावित रही। रेलवे ने इस संबंध में जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है।
इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। नवंबर में शाहजहांपुर, सरसावा में रेलवे फाटक के पास ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। ट्रैक की अपलाइन पर पेंड्रोल क्लिप रखी मिली थी। अगर उस समय ट्रैक से कोई ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दोबारा ऐसी घटना सामने आने के बाद मामला गंभीर लग रहा है। हालांकि, अब आरपीएफ जांच कर रही है। जांच में पता चलेगा कि रेलवे लाइन पर लोहे के गेट का टुकड़ा रखने के पीछे क्या मकसद था।
टपरी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर लोहे के गेट का टुकड़ा रखे होने की सूचना मिली थी। बाद में टुकड़ा हटाकर यातायात बहाल कराया गया। आरपीएफ शामली इसकी जांच कर रही है कि यह किसकी हरकत है।