सहारनपुर : एक और जहां सीएम योगी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के दावे कर रहे हैं वहीं रिश्वतखोर नौकरशाह न सिर्फ काम कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं बल्कि सीएम योगी के दावों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद का है जहां मेरठ विजिलेंस की टीम ने जिला चकबंदी अधिकारी को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए अधिकारी के पास से रिश्वत में लिए गए 50 हजार रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। विजिलेंस की टीम चकबंदी अधिकारी को को थाना देवबंद पुलिस को सौंप दिया है। जहां आरोपी अधिकारी के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जायेगी।
रिश्वत लेते CHC प्रभारी समेत दो गिरफ्तार, मेरठ विजिलेंस टीम ने बरामद किये 21 लाख
आपको बता दें तहसील देवबंद इलाके के गांव भनेड़ा खास निवासी एक किसान मोहर्रम अली चकबंदी अधिकारी के यहां जमीन का मामला लंबित चल रहा था। चकबंदी अधिकारी धर्म देव ने किसान मोहर्रम अली से बतौर रिश्वत 50 हज़ार की मांग की थी। चकबंदी अधिकारी किसान पर भूमिधरी के आदेश करने के लिए 50 हजार रूपये देने का दबाव बना रहे थे। पीड़ित किसान का आरोप है कि चकबंदी अधिकारी धर्म देव पहले भी कई बार हजारो रूपये की रिश्वत ले चुका है। बावजूद इसके उनका काम नहीं किया। बार-बार बढ़ती पैसो की मांग से तंग आ चुके किसान ने विजिलेंस की टीम से संपर्ककरने का मन बनाया था। Saharanpur News
सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनियों में भू उपयोग परिवर्तन, आवासीय भवनों का व्यावसायिक उपयोग
किसान की शिकायत पर बुधवार को विजिलेंस की टीम एसपी विजिलेंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में देवबंद के मंगलौर चौकी के निकट चकबंदी ऑफिस पहुंची। जहां शाम के समय किसान मोहर्रम अली ने चकबंदी अधिकारी को 50 हज़ार रिश्वत देने की बात कही थी। मोहर्रम अली ने चकबंदी अधिकारी को 50 हज़ार रूपये का पैकेट दिया तो पहले से आसपास मौजूद विजिलेंस की टीम ने उसको रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस की टीम रिश्वत के 50 हजार रूपये के साथ पकडे गए चकबंदी अधिकारी धर्मदेव को थाना देवबंद ले आई। जहां पुलिस ने धर्मदेव के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। Saharanpur News
बरेली में CO दीपशिखा अहिबरन पर भ्रष्टाचार का आरोप, 2 लाख रुपए रिश्वत मांगने पर हुईं मुख्यालय अटैच
किसानों का कहना है कि चकबंदी अधिकारी धर्मदेव ने जमीन संबंधित मामलों मैं रिश्वतखोरी की हद कर रखी थी। उसकी प्रताड़ना से सभी किसान बेहद दुखी हुए परेशान थे। वहीं विजिलेंस एसपी इंदु सिदार्थ ने बताया कि मेरठ कार्यलय में किसान की ओर से शिकायत की गई थी। चकबंदी अधिकारी जमीन संबधी कार्यों के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। कई बार पैसे देने के बाद उनकी मांग बढ़ती जा रही है। किसान की शिकायत के आधार पर मेरठ विजिलेंस की टीम ने चकबंदी अधिकारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। Saharanpur News
यूपी पुलिस की करतूत : किडनैप किशोरी की बरामदगी के लिए मां से कराए फ्लाइट के टिकट, शर्मनाक