सहारनपुर : नगरायुक्त संजय चौहान ने सीएम निर्माण कार्य की प्रत्येक सात दिन में ड्रोन से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यस्थल पर पूर्व की स्थिति और बाद की स्थिति की स्पष्ट फोटो तथा शॉर्ट क्लिप रिकॉर्ड में रखने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त ने सीएम ग्रिड सम्बंधी एक बैठक में कहा कि सीएम ग्रिड मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना है, सभी अधिकारी पूरी विश्वसनीयता और समर्पण के साथ कार्य करें।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कार्य को मैन पावर बढ़ाकर तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व सीएम ग्रिड परियोजना की कंसल्टेंट एजेंसी एएनबी के लखनऊ से आये प्रतिनिधियों द्वारा सीएम ग्रिड पर रोड की चौड़ाई, फुटपाथ, इलेक्ट्रिकल डग्स, डिजाइन व सोसर ड्रेन आदि के सम्बंध में पावर प्वांइट द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। कार्य की गुणवत्ता देख रही संस्था राइट्स और यूरिडा के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
यूरिडा (अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट अथॉरिटी) के उप मुख्य कार्याधिकारी ए के श्रीवास्तव ने अधिकारियों से पूर्ण प्रमाणित रुप से योजना बनाकर कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभागों से समन्वय बनाकर ये भी सुनिश्चित कर लें कि भविष्य या निकट भविष्य में कोई कार्य तो सीएम ग्रिड रोड पर प्रस्तावित नहीं है । बैठक में मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, व परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, डीएवी कंस्ट्रक्शन के अरुण चौधरी आदि मौजूद रहे। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...