सहारनपुर : जनपद सहारनपुर खनन माफियाओं का बोल-बाला देखा जा रहा है। जहां जिला प्रशासन की आँखों ,इ धूल झोँक कर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। NGT के आदेश पर खनन खुदाई बंद होने के बावजूद खनन माफिया रात के अँधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि खनन माफिया चेकिंग करने पर खनन अधिकारी पर हमला तक कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए … NGT के आदेश के बाद खनन का खेल जारी, बिना पट्टे के 15 से 20 फीट तक कर दी अवैध खुदाई, राजस्व को लगा रहे करोड़ों का चूना
बीते दिनों खनन अधिकारी पर हुए हमले के बाद सहारनपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन ढुलाई और खुदाई करने पर तीन स्टोन क्रशर मालिकों FIR दर्ज की है। वहीं हरियाणा के अज्ञात स्टोन क्रशरों की जांच भी शुरू हो गई है। अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन करने वाले 15 वाहनों को सीज किया गया है वहीं वाहन स्वामी और ड्राइवर पर भी एफआईआर दर्ज की गई।
आपको बता दें कि तहसील बेहट इलाके के बरथा कोरसी खनन जोन में खनन माफिया न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं बल्कि वाहनों में ओवरलोड खनन ढुलाई की जा रही है। सर्दी के मौसम में जहां प्रशानिक अमला गहरी नींद में सोया होता है वहीं खनन माफिया सर्दी का फायदा उठाते हुए अंधेरी रात में खनन को अंजाम देते हैं। जिससे राजस्व विभाग को करोड़ों रूपये चुना लगा रहे हैं। खनन जोन से मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़िए … NGT की रोक के बाद अवैध खनन जारी, रात के अंधेरे में पॉकलेन मशीन और जेसीबी से हो रही खुदाई
जिला प्रशासन ने थाना बेहट, सरसावा और नकुड़ में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाई की है। ओवरलोड वाहनों को पकड़ मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस कार्यवाई में बेहट क्षेत्र के तीन स्टोन क्रेशरों के नाम सामने आए हैं। जिनमें मैसर्स अनादित्य स्टोन क्रेशर, मैसर्स राधे कृष्ण स्टोन क्रेशर एंड स्क्रीनिंग प्लांट और मैसर्स श्री राधे स्टोन क्रेशर शामिल हैं। साथ ही हरियाणा के अज्ञात स्टोन क्रेशरों को भी इस मामले में जांच के दायरे में है।
एडीएम वित्त रजनीश मिश्र ने बताया कि 3 स्टोन क्रेशर मालिकों और 15 वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें अख्तर, अफसर, इस्तकार, हारिश, आजम, कल्लू, उमैर, इस्लाम, अकरम खां, उत्तम कुमार, सोनिया बालियान, जय शिव ट्रेडर्स, नूरदीन और मोहम्मद रजा पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि 10 चालकों मुनव्वर, उमेद, अनवर, भूरा, मुर्तजा, आजम, महताब, शाहिन, जीशान और अफजाल पर मुकदमा दर्ज हुआ है। चालक सहारनपुर, नकुड़, और गंगोह क्षेत्र के रहने वाले हैं। अवैध खनन करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। Mining
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...