सहारनपुर : प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर याचिकाकर्ता को धमकी देने का मामला सामने आया है। याचिकाकर्ता ने भाजपा विधायक पर न सिर्फ फर्जी मुकदमों में फंसाने के आरोप लगाए हैं बल्कि विधायक से अपनी जान-माल का खतरा बताया है। याचिका कर्ता का आरोप है कि रामपुर मनिहारान सीट से भाजपा विधायक उन्हें जान से मरवा सकते हैं।
अनुसूचित जाति से होने के चलते विधायक जी ने अपने गुर्गों के माध्यम से फर्जी SC/ST का मुकदमा में फंसाने की धमकी दी है। क्योंकि उन्होंने विधायक की फर्म “मैमर्स पदमलता निम” के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। विधायक जी की फर्म ने स्वास्थ्य विभाग में विकास कार्यों के नाम पर टेंडर लिए थे। सत्ता के रसूख में बिना कार्य किये ही न सिर्फ करोडो रूपये के बिल पास करा लिये बल्कि भुगतान भी करा लिया। सत्ता पक्ष के विधायक उस पर याचिका वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय मानवाधिकार जाग्रति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर ने शुक्रवार को एसएसपी रोहित सजवाण को तहरीर देकर बीजेपी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी को तहरीर देकर अशोक पुंडीर ने बताया कि उसको भाजपा के विधायक से जान-माल का खतरा है। विधायक जी के गुर्गे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद से उसे लगातार धमकी दे रहे हैं। उसके एससी-एसटी एक्ट और अन्य मुकदमों में फंसाने की धमकी जा रही है। याचिका और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। Saharanpur News
हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक की फर्म के बिलों पर लगाई रोक, स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने का आरोप
याचिकाकर्ता अशोक पुंडीर ने बताया कि गुरुवार को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए उसके खिलाफ झूठी तहरीर दी गई है। तहरीर में 2018 का प्रकरण दिखाते हुए उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई। आरोप है कि जिस व्यक्तिके नाम से तहरीर दिलवाई है वह बीजेपी विधायक देवेंद्र निम के दफ्तर का मैनेजर बताया जा रहा है। जो विधायक जी की फर्म के सभी लेखा जोखा और निर्माण कार्यों को देखता है। अशोक पुंडीर बताते हैं कि जिन दो लोगों से तहरीर दिलवाई गई है वह न तो उन्हें जानते हैं और न ही कभी उनसे मिला है। उनके पास न ही कोई कॉल रिकॉर्ड और न ही कोई साक्ष्य। बावजूद इसके भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उसको परेशान किया जा रहा है। बीजेपी विधायक पुलिस और प्रशासन को भी दबाव में लेकर फर्जी मुकदमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। Saharanpur News
50 की रिश्वत लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्यवाई से मचा हड़कंप
याचिकाकर्ता अशोक पुंडीर ने बताया कि उसने प्रयागराज हाईकोर्ट में जिला अस्पताल में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर एक याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका का संज्ञान लेते हुए बीजेपी विधायक की मां के नाम से संचालित फर्म के सभी बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने विधायक की फर्म द्वारा कराये गए भुगतानों की जांच के बी आदेश दिए तो विधायक जी बौखला गए। यही वजह है कि अपनी छवि को बचाने और मामले को दबाने के लिए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। याचिकाकर्ता को अंजाम भुगतने और झूठे मुकदमों में फंसाने की लगातार धमकी दी जा रही है। याचिकाकर्ता अशोक पुंडीर का आरोप है कि भाजपा विधायक उसकी हत्या करा सकते हैं। उसे जानमाल का खतरा है। एसएसपी ने पीड़ित की सुनवाई कर मामले की जांच एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सौंपी गई है। Saharanpur News
50 की रिश्वत लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्यवाई से मचा हड़कंप
अशोक पुंडीर का यह भी आरोप है कि उसने आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद उसकी संस्था के लेटर हेड को फर्जी तरीके से स्कैन कराकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर शिकायत का निपटारा कर दिया गया। अशोक पुंडीर का कहना है कि मामले को लेकर सीएम और मुख्य सचिव को प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर शासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। Saharanpur News
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कारानाम, याचिकाकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर और लेटर हेड से कर दिया मामले का निपटारा