Saharanpur News : बिना लाइसेंस फैक्ट्री में बन रहे थे प्रतिबंधित पटाखे, SDM ने छापेमारी के बाद कर दी कार्यवाई 

Saharanpur News

सहारनपुर : अवैध रूप से पटाखे बनाने की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने गांव खानपुर गुर्जर तिराहा स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में बने व अधूरे पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर संचालक समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा सीएफओ ने महानगर में पटाखा दुकानों की भी चेकिंग की।

आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में दिवाली से पहले ग्रीन पटाखों के लाइसेंस की आड़ में प्रतिबंधित पटाखे बनाने का धंधा जोरो पर चल रहा है। पटाखा फैक्ट्री मालिक न सिर्फ अधिकारीयों की आँखों में धूल झोंक रहे हैं बल्कि प्रतिबंधित पटाखे धड्ड्ले से बना रहे हैं। हैरत की बात तो ये है बिना लाइसेंस के ही पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही है। जिसकी बानगी मंगलवार की शाम उस वक्त देखने को मिली जब एसडीएम संगीता राघव ने सीओ नकुड़ वैभव पांडेय और उपनिरीक्षक विनय कुमार पुलिस बल के साथ पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां पटाखे बना रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक गुलशन व फुरकान को मौके पर ही पकड़ लिया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …. डीएम-एसएसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा, ग्रामीण बोले गांव के नहीं बाहरी लोगों ने किया बवाल 

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध तरीके से बनाया गया प्रतिबंधित पटाखा बरामद किया है। पुलिस बरामद पटाखों को कब्जे में लेकर आरोपियों को थाने ले आई। एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि संचालक द्वारा दिखाया गया लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। मानकों के बिना चल रही फैक्ट्री में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिसके चलते सुचना मिलते ही फैक्ट्री पर छापेमारी कर कार्यवाई की गई है। Saharanpur News

ये भी पढ़िए : 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 12 की हुई गिरफ्तारी, दबिश जारी

वहीं सीओ नकुड़ वैभव पांडेय ने बताया कि आरोपी गुलशन, फुरकान, साजिद व इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, एसएसआई संजय शर्मा, एलआईयू प्रभारी रामप्यारी मौजूद रहीं। इस दौरान सीएफओ प्रताप सिंह ने बेहट और महानगर में आतिशबाजी की दुकानों की चेकिंग की। साथ ही दुकान मालिकों को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …. बवाल के बाद एक्शन में आये DGP प्रशांत कुमार, त्यौहारी सीजन में माहौल खराब करने वालों पर कार्यवाई के निर्देश 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts