सहारनपुर : सहारनपुर में यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। बुधवार की सुबह दिन निकलते ही थाना नागल इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई और आमने सामने से गोलियां चलने लगी। आसपास के ग्रामीण गोलियों की आवाज से सहम गए। गोली लगने से 25 हजार का इनामी समेत दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलाह, एक स्विफ्ट कार और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि एसएसपी रोहित साज़वान के निर्देश पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धऱपकड के लिए पुलिस लगातार सघन चैकिंग/गश्त कर रही है। बुधवार की सुबह थाना नागल प्रभारी पुलिस टीम के साथ सिडकी से लाखनौर जाने वाले रास्ते पर चैकिग कर रहे थे। इसी बीच एक स्विफ्ट कार लाखनौर की ओर से आती दिखाई दी। Encounter
पुलिस टीम ने कार को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन कार चालक ने कार को रोकने की बजाए गांव कोटा की ओर मोड़ दिया और कार कुछ दुरी पर जाकर बाग के पास बन्द हो गयी। इसी दौरान कार में सवार दो सदिग्ध व्यक्ति कार से निकल कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकडने का प्रयास किया गया।
तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आत्म रक्षा के लिए जवाबी कार्यवाई करते हुए गोली चलानी पड़ी। पुलिस की ओर से चलाई गई गोली 2 बदमाशों के पैर में लगने से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। Encounter
घायल बदमाशों की पहचान शादाब उर्फ सोनू पुत्र इकबाल निवासी सिकन्दपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार और आमिर पुत्र जाकिर निवासी मौहल्ला तहसील कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ के रुप मे हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ सोनू उपरोक्त हाईवे डबल मर्डर के अभियोग का 25,000 रुपये का ईनामी वाछिंत अभियुक्त है। शादाब ने बताया कि हाईवे पर दोहरे हत्याकांड की घटना मे आमिर भी उसके साथ शामिल था।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से अवैध असलाह, कारतूस व घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई। घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश हैं। जिन्होंने दो दिन पहले हाइवे पर ट्रक चालक और क्लीनर की गोली मारकर हत्या की थी। Encounter