Saharanpur News : युवती पर कॉमेंट करने से नाराज छात्रों ने स्कूल बस पर की फायरिंग, बाल बाल बचे 20 छात्र 

Saharanpur News
सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस महकमे में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना देवबंद इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल बीएस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में कई स्कूली छात्र गोली लगने से बाल-बाल बच गए। गोलियों आवाज से छात्रों में चीख पुकार मच गई साथ ही फायरिंग होने से छात्रों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवबंद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी गई है।
Saharanpur News

आपको बता दें कि थाना देवबंद इलाके के गांव भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है। शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों को लेकर गांव दिवालहेड़ी छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही बस गांव मकबरा के पास पहुंची तो दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों तड़तड़ाहट से छात्रों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान गनीमत ये रही फायरिंग में किसी छात्रों को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। यानि सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे के वक्त बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। Saharanpur News

ये भी पढ़िए  ....  मेरठ में 2.5 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, रेप की पुष्टि नहीं, तंत्र-मंत्र की आशंका, तीन आरोपी हिरासत में

स्कूल बस पर फायरिंग की सुचना मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ देवबंद और एसओ मय पुलिस फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गए। पुलिस पूछताछ में चालक रवि ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर मकबरा गांव से आगे रजबाहे पर पहुंचा तो बुलेट और बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन उसने बस को रोकने की बजाए तेज गति से भगा दिया। बदमाशों ने छात्रों के ऊपर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली बस के बोनट और दो गोलियां बस की बॉडी में आगे और पीछे की तरफ घुस  गई। जैस तैसे वह बस को बामुश्किल दिवालहेड़ी गांव ले गया। Saharanpur News

छात्रों के मुताबिक़ बाइक सवार बदमाशों ने काफी दूर तक बस का पीछा किया। बस को दिवालहेड़ी गांव में जाते देख फरार हो गए। चालक रवि ने थाने में तहरीर देकर हमलवारों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। घटना के बाद सहमे छात्रों ने बताया कि हमलावरों में से एक बसंत नाम का हमलावर हैदरपुर का रहने वाला है। हमले की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक भी मौके इकट्ठा हो गए। सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया ने बताया कि स्कूली बस पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसी युवती पर कमेंट किए जाने से नाराज युवकों ने फायरिंग की है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए  .... सुसाइड नोट में लिखा “अलविदा दुनिया”, पत्नी का हतः पकड़ कर नहर में लगा दी छलांग, कारोबारी का शव बरामद, पत्नी लापता
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts