सहारनपुर : गौरक्षा के नाम पर हिंदू संगठन चलाने वाले चौधरी विश कांबोज को पुलिस ने पशुओं के कंकालों के साथ गिरफ्तार किया है। हिंदू संगठन हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक ने 50 हजार रुपये लेकर न सिर्फ अंबाला हाईवे जाम किया था बल्कि गाय के कंकाल रखकर धरना भी दिया था। हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक ने अपने एक मुस्लिम दोस्त से गोकशी के झूठे केस में फंसाने के लिए 50 हजार रुपये लिए थे।

पुलिस ने जब हाईवे पर गाय के कंकाल रखने और सड़क जाम करने के मामले की जांच की तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। मुस्लिम दोस्त ने ही आरोपी विश कांबोज को हाईवे पर रखे गाय के कंकाल मुहैया कराए थे। पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि चौधरी विश सिंह कांबोज मंगलवार को अपने साथियों के साथ अंबाला हाईवे पर पहुंचे थे। जहां संगठन के नाम पर जुटे लोगों ने चार कटे हुए गाय के सिर रखकर सड़क जाम कर दी थी। हाईवे पर धरना देते हुए लोग गोकशी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलने पर सरसावा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने सभी को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान हिंदू योद्धा परिवार के लोगों ने पुलिस से हाथापाई की। करीब दो घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर संगठन के लोगों ने जाम खोल दिया।
इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जाम लगाने के लिए जो कंकाल सड़क पर रखे गए थे, वे काफी पुराने थे। इस पर उन्हें संदेह था। हंगामे के बाद पुलिस चौधरी विश सिंह कांबोज को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में विश कांबोज ने बताया कि उसने अपने मुस्लिम दोस्त के कहने पर सड़क जाम किया था। मुस्लिम दोस्त ने उससे कहा था कि कंकाल रखकर विरोध करो। वहां पहुंचकर अपने विरोधी का नाम बताऊंगा, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।

योजना के मुताबिक हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कांबोज ने अपने साथियों के साथ मंगलवार दोपहर हाईवे पर गाय के कंकाल रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस पहुंची तो संगठन के पदाधिकारियों से झड़प हो गई। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क पर रखे गाय के कंकाल काफी पुराने लग रहे थे। इससे संदेह हुआ और हंगामा शांत होने के बाद विश सिंह कांबोज को हिरासत में ले लिया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो विश कांबोज ने बताया कि उसे हंगामा करने के लिए 50 हजार रुपये मिले थे।
पुलिस हिरासत में लिए गए नुमाइश कैंप थाने के राधा गोपाल नगर निवासी हिंदू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह कांबोज ने पुलिस को बताया कि 8 दिन पहले उसकी मुलाकात 62 फुटा रोड के पास रहने वाले अपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से हुई थी। टीपू अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। उसने विश से कहा कि उसे सड़क जाम कर हंगामा करना होगा। इस काम के लिए टीपू ने विश को 50 हजार रुपये दिए थे और गायों के कंकाल टीपू ने ही मुहैया कराए थे।
टीपू ने यह भी कहा था कि जब हंगामा बढ़ेगा तो मैं मौके पर पहुंचकर उसे फंसाने वाले का नाम बताऊंगा। इससे पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी। एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि विश सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब विश द्वारा अब तक किए गए धरना-प्रदर्शनों का ब्योरा जुटा रही है। पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पैसे लेकर कितने प्रदर्शन किए हैं। वहीं, पुलिस टीपू की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...