अग्निवीर भर्ती : जनपद सहारनपुर में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती रैली होने जा रही है। अग्निवीर भर्ती में 13 जनपदों से 15000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अग्निवीर भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सर्दी के चलते स्टेडियम, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के आसपास रात भर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।
24 दिसंबर से जनपद में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों व सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि तहसील व नगर निगम स्थल चिन्हित कर अभ्यर्थियों के रात्रि में ठहरने व ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक की मरम्मत का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिविल डिफेंस की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश, शौचालय, एंबुलेंस व चिकित्सा, फॉगिंग आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें संचालित करने तथा अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जिले में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना द्वारा 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाना है। यह रैली डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में होगी। रैली में प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। जिले में प्रतिदिन करीब 1500 अभ्यर्थी आएंगे। Agniveer Bharti