सहारनपुर : जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की चैकिंग के दौरान ग्राम नानौली में स्थापित चैक प्वाईंट का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत द्वारा ग्राम नानौली में स्थापित चैक प्वाईंट पर खनन परिवहन सम्बन्धित वाहनों की काटी गयी रशीदों का अवलोकन किया गया।

इस दौरान पाया गया कि 19 दिसम्बर 2024 की सायं 08ः30 से मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक कुल 54 वाहनों की रशीदें काटी गयी है। किन्तु चैक प्वाईंट पर 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में खनन परिवहन की चैकिंग कर रहे राजस्व कर्मी श्री बाबूराम, संग्रह अमीन व कांस्टेबल श्री देवेन्द्र द्वारा कुल 10 वाहनों की रायल्टी की प्रतियां उपलब्ध कराई व अन्य वाहनों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया।
ये भी पढ़िए … NGT के आदेश के बाद खनन का खेल जारी, बिना पट्टे के 15 से 20 फीट तक कर दी अवैध खुदाई, राजस्व को लगा रहे करोड़ों का चूना
अन्य वाहनों की जानकारी हेतु खनन इंस्पेक्टर से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अन्य वाहनों की रायल्टी पोर्टल पर नहीं कटी है, जिससे स्पष्ट होता है कि बिना रायल्टी के वाहनों का परिवहन किया गया है एवं 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु ड्यूटी कर रहे राजस्व कर्मी श्री बाबूराम, संग्रह अमीन व कांस्टेबल श्री देवेन्द्र द्वारा लापरवाही बरती गयी है।
ये भी पढ़िए … NGT की रोक के बाद अवैध खनन जारी, रात के अंधेरे में पॉकलेन मशीन और जेसीबी से हो रही खुदाई
प्रकरण में 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि में चेक गेट पर तैनात राजस्व कर्मी श्री बाबूराम, संग्रह अमीन व कांस्टेबल श्री देवेन्द्र द्वारा खनन ड्यूटी में लापरवाही बरती गयी, जो कि इनके द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों की अवहेलना को प्रदर्शित करता है। उपरोक्त प्रकरण में शासकीय कार्य करने में लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के निमित्त श्री बाबूराम, सीजनल संग्रह अमीन को ब्लैक लिस्ट किया जाता है। कांस्टेबल श्री देवेन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...