
आपको बता दें कि प्रॉपर्टी कारोबारी सुरेश राणा थाना गागलहेड़ी इलाके के पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। गुरुवार देर रात करीब 9 बजे दो बदमाश उनके घर में घुस गए। जहां बदमाशों ने पहले नाम पूछा कि काका राणा कौन है और इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर को 7 गोलियां मारी। गोलियों की आवाज सुनकर सुरेश की पत्नी दूसरे कमरे से बाहर आकर देखा तो उसका बेटा चीख रहा था। सुरेश खून से लथपथ जमीन पड़ा तड़प रहा था। पति को लहूलुहान हालत में देख उसकी भी चीख निकल गई। घर में शोर शराबा होता देख बदमाश मौके से पैदल ही भाग गए। आनन फानन में परिजन प्रॉपर्टी डीलर को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई। वहीं बदमाशों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हमलावर सीसीटीवी में साफ़ नजर आए हैं। एसएसपी रोहित साज़वान ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने हमलवारों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक रात 9 बजे दो अपराधी डीलर के घर पहुंचे। घर का मेन गेट खुला था तो वे अंदर घुस गए। प्रॉपर्टी डीलर गेट के सामने वाले कमरे में लेटा हुआ था। उसका बेटा भी उसके बगल में लेटा था। बदमाशों प्रॉपर्टी डीलर के बिस्तर के पास पहुँच गए जहां बदमाशों ने पूछा कि काका राणा कौन है तो जवाब में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश ने बिस्तर पर लेटे-लेटे बताया कि वही काका राणा है। नाम सुनते ही बदमाशों ने गोलियां बरसा दी।
मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ देर बाद पति के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर वह दौड़कर वहां पहुंची। देखा तो उनका बेटा चिल्ला रहा था। पति खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। जबकि बदमाश मुंह बांधकर खड़े थे। पति को लहूलुहान हालत में देख कर वह चिल्लाने लगी। जब मैंने बदमाशों को पहचानने की कोशिश की तो बदमाश भागने लगे। मैंने 200 मीटर तक उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं पाई। इसी बीच मेरा भाई भी आ गया। भाई और बेटा बाइक पर पति को लेकर 12 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में दोनों हमलावर टहलते नजर आए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रॉपर्टी डीलर सुरेश ने 1 साल पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था। तब पुलिस ने उसे बचा लिया था।
उस समय प्रॉपर्टी डीलर कमरे को बंद करके फांसी लगा रहा था। यह देख उसकी पत्नी ने 112 पर कॉल किया। सूचना मिलने पर 112 पर तैनात जवान कमांडर फहीमुद्दीन, सब कमांडर आशीष पंवार और पायलट धर्मेंद्र सिंह 5 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर सुरेश की जान बचाई। तब जांच में पता चला कि सुरेश का अपनी पत्नी के भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या का प्रयास किया था।