सहारनपुर : सहारनपुर जिले में बदमाशों ने मंडी से लकड़ी बेचकर घर लौट रहे किसान से 1 लाख 30 हजार रुपये लूट लिये। बदमाशों ने किसान की कनपटी पर तमंचा रखकर आतंकित किया और फिर लूटपाट को अंजाम दिया है।घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं लूट की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़िए…. अवैध खनन परिवहन की चेकिंग कर रहे खनन अधिकारी पर जानलेवा हमला, 9 नामजद 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़ित किसान ने बताया कि बदमाश ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को ईंट भट्ठे की ओर मोड़ दिया तथा पीछे बाइक पर आ रहे अपने साथी के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। गोली मारने की धमकी देते लकड़ी बेचकर मिले 1 लाख 30 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।