Saharanpur Eid : शांतिपूर्ण अदा की गई ईद की नमाज, युवाओं ने फिलिस्तीन के झंडे लहरा कर ज़िंदाबाद के लगाए नारे

They waved the flag of Palestine and shouted slogans of Zindabad

सहारनपुर : सहारनपुर की ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। नमाजियों ने जहां गाइडलाइन का पालन किया वहीं नमाज के बाद युवाओं ने न सिर्फ फिलस्तीन देश का झंडा फहराया बल्कि फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। अच्छी बात ये रही कि किसी भी नमाजी ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी। हालांकि युवाओं के एक समूह ने जुलूस निकाला कर नारे ए तकदीर और अल्लाह हु अकबर के नारे के साथ फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल खराब करने की कोशिश की। घंटा घर चौंक पर जाम लगा कर हंगामा की किया।

They waved the flag of Palestine and shouted slogans of Zindabad

आपको बता दें कि ईद और नवरात्रों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की थी। सीएम योगी ने जहां ईद के दिन सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की हिदायत दी थी वहीं नवरात्रों के दोनों में मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे। सोमवार को बड़ी संख्या में नमाजी अम्बाला रोड़ स्थित ईदगाह पहुंचे। जहां पहले से ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात था।

They waved the flag of Palestine and shouted slogans of Zindabad

ईद की नमाज के बाद तमाम नमाजी अपने घरों को वापस निकल पड़े। इस दौरान युवाओं के समूह ने नारे ए तकदीर और अल्लाह हु अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ कुछ युवकों ने फिलस्तीन का झंडा फहराते हुए फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। समुदाय विशेष की भीड़ देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

इसके बाद युवाओं का यह समूह जुलूस के रूप में घंटाघर चौंक पर पहुंचा। जहां युवा नमाजियों ने घंटाघर चौंक पर जाम लगा कर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। फिलस्तीन का झंडा फहराने के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि युवाओं ने दूसरे फिलस्तीन का झंडा फहराया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts