सहारनपुर : लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी में उथल-पुथल शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों में फेर बदल शुरू कर दिया है। मायावती के निदेश पर सहारनपुर मंडल के प्रभारी को भी बदला गया है। सहारनपुर मंडल के बसपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सतपाल पीपला गांव रंडौल के ग्राम प्रधान राजेश कुमार को सहारनपुर मंडल प्रभारी नियुक्त किया है। मंडल प्रभारी बनाये जाने पर राजेश समर्थकों में जश्न का माहौल है।
ये भी देखिये … हाथी के साथी नहीं रहे अब दलित, मायावती पर जमकर बरसे
आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का समूचे उत्तर प्रदेश से सफाया हो गया। 90 सीटों में से एक सीट पर भी बसपा प्रत्याशी की जीत नहीं हुई। यही वजह है कि बसपा सुप्रीमो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सियासी नींव को मजबूत करने में जुट गई हैं। बसपा सुप्रीमो से लेकर सभी बसपा नेता फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जिसके चलते रंडौल गाँव के ग्राम प्रधान राजेश कुमार को मंडल प्रभारी बनाया है। पश्चमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सतपाल पीपला ने राजेश कुमार को नियुक्ति पत्र के साथ शुभकामनाएं दी है। Saharanpur BSP
ये भी पढ़िए … दलित-मुस्लिम मतदाताओं को साधने आज सहारनपुर आ रही मायावती, बसपा समर्थकों में उत्साह
मंडल प्रभारी बनाये जाने पर राजेश कुमार ने कहा कि बहन जी उन्हें जो जिम्मेदारी दी वे उसको ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें आज मंडल प्रभारी बनाया गया है इसके लिए मैं हृदय की गहराई से माननीय बहन कुमारी मायावती जी का धन्यवाद करता हूं और उनके दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी के लिए कार्य करूंगा। इस दौरान मुख्य मंडल कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम जी अनिल उर्फ पप्पू पार्षद जी व मंडल प्रभारी सरफराज राईन जी रवि सहगल जी विजेंद्र कश्यप जी वेद प्रकाश जी की आदि काफी लोग उपस्थित रहे। Saharanpur BSP
ये भी पढ़िए … यूपी में बसपा का गलत निर्णय, और नेताओं की गिरती भाषा शैली !
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...