Saharanpur : भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पूजा कर मंदिर से लौट रहे थे दोनों बच्चे

Saharanpur

सहारनपुर : सहारनपुर में चचेरे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। दोनों के शवों की हड्डियां टूटी हुई हैं। दोनों बच्चों की मौत को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं कि दोनों की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि किसी कार ने दोनों को टक्कर मारी है। फोरेंसिक टीम ने टायरों के निशान भी उठाए हैं। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना देवबंद के गांव भायला में चचेरे भाई देव (11) और माही (9) के शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़े मिले। दोनों भाई-बहन दिवाली पर मंदिर में दीया जलाने गए थे। गांव के बाहर मंदिर में। देर रात तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे। परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने दोनों की तलाश की। Saharanpur

दिवाली की देर रात 12 बजे दोनों बच्चों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील नागर फोर्स के साथ पहुंचे। बच्चों की मौत की खबर गांव में फैल गई। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच देर रात एसपी ग्रामीण सागर जैन और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। Saharanpur

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते की गई है। पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर शांत किया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं, उससे प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। क्योंकि बच्चों के शरीर की हड्डियां टूटी हुई हैं। मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। Saharanpur

एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत दुर्घटना के कारण हुई है। बच्चों के शरीर की हड्डियां टूटी हुई मिली हैं। घटनास्थल पर टायर के निशान भी मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts