सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में दिल्ली- यमुनोत्री हाईवे दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली से शाकंभरी देवी दर्शन को जा रही एक्सयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है। ट्रक चालक ने हाइवे पर अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे तेज रफ्तार कार की ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। थाना नानौता पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात तीन युवक दिल्ली से शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए निकले थे। तीनों युवक आपस में दोस्त थे। जैसे ही उनकी एक्सयूवी कार थाना नानौता इलाके में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंग नहर पुल के पास पहुंची तो आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे शामली की ओर से आ रही एक्सयूवी कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में तीनों दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया और कार में सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक कोई मदद पहुंच पाती तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हादसे में मृतकों 22 वर्षीय आकाश वर्मा पुत्र भोपाल सिंह अंश उर्फ डिंपी पुत्र राजेश कुमार 20 साल और 24 वर्षीय हर्ष पंडित शामिल हैं। सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजन सहारनपुर पहुंच गए है। परिजनों ने थाना नानौता में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। Saharanpur Accident