पंचकूला के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर

चंडीगढ़, 10 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्रीनायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो गांव नगर निगमों में शामिलहुए हैं तथा ऐसे गांवों की पंचायतों का पैसा भी नगर निगमों को ट्रांसफर हुआ है इसकीजानकारी दी जाए, ताकि वह राशि उन्हीं गांवों के विकास कार्यों पर खर्च की जाए।        

मुख्यमंत्री आज पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठककी अध्यक्षता कर रहे थे। आज की बैठक की सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि 2024-25 के बजटअभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली 100-100 करोड़ रुपये की  राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुएपीएमडीए को 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी।       

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हरियाणाशहरी विकास प्राधिकरण की जितनी भी संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरितहोनी है उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्राधिकरणोंद्वारा मुख्यतः सेक्टरों के डिवाइडिंग रोड, पार्क, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी वपीने के पानी व शहर के विस्तारित क्षेत्र में नए विकास कार्य करवाए जाएंगे, जबकि सेक्टरोंके अंदर की सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व शहरीस्थानीय निकाय द्वारा करवाए जाएंगे।

पंचकुला महानगर विकास प्राधिकरणद्वारा वर्ष 2024-2025 के दौरान 156.58 करोड़ रुपये के बड़े विकास कार्य कराए जाएंगे।इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सेक्टर 32 में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज बनाई जाएगी,जिसमें 13.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। बैठक में महानगर विकास प्राधिकरणके 175 करोड़ रुपये के बजट का मंजूरी दी गई है।

बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजन, शहरी संपदा मंत्री जे.पी. दलाल, पंचकूला के विधायक व हरियाणा विधान सभा के अध्यक्षज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल, मुख्य सचिव टीवीएसएनप्रसाद, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अर्बन प्लानिंग सलाहकारडी.एस. ढेसी, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमारगुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक टीएल सत्यप्रकाश, पंचकूला महानगर प्राधिकरण के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के. मकरंद पांडुरंग और पंचकूला के उपायुक्त यश गर्ग मौजूदरहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts