लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हुए एक हादसे में ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं ट्रक चालक गाडी लेकर मौके से फरार हो गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि माल के कटौना निवासी शानू (30) गुरुवार को गांव के ही राजू (35) और धर्मेंद्र (22) के साथ बारात में दिलावर नगर गढ़िया खेड़ा गए थे। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। आरोप है कि ट्रक तेज रफ्तार में था। चालक ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मारी। आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हादसे के दौरान बाइक ट्रक में फंस गई। तीनों बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक़ बाइक शानू चला रहा था। बाइक चलाते वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे में अगर बाइक चालक हेलमेट [पहने होता तो शायद उसकी जान बच जाती।