Road Accident : डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत, लखनऊ दवा लेने जा रहा था परिवार

accident took place on Bahraich Lucknow Highway

बहराइच में बड़ा हादसा : बहराइच-लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के करीम बेहड़ स्थित गुप्ता ढाबा के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28) सेना में सिपाही थे। मंगलवार को वह अपने पिता गुलाम हजरत (65) को दवा दिलाने कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया (25), मां फातिमा (55) और एक माह की बेटी हनिया भी मौजूद थीं।

बहराइच लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
इस दौरान बहराइच लखनऊ हाईवे पर करीम बेहड़ के पास गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार, चांद और हनिया की मौत हो गई। रुकैया गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts