अमरोहा : अमरोहा जिले के थाना रहरा इलाके में बुआ-भतीजी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां सगी बुआ ने नाबालिग भतीजी का न सिर्फ सौदा कर दिया बल्कि अधेड़ व्यक्ति को 9 लाख रूपये में बेच दिया है। बुजुर्ग पिता ने बताया कि उनकी बहन उसकी दोनों बेटियों 10 साल और 12 साल की अच्छी परवरिश करने के बहाने अपने घर ले गई। जहां उसने 12 साल की बड़ी बेटी को बुलंदशहर निवासी 40 साल के अधेड़ व्यक्ति को बेच दिया है। नाबालिग को बेचे जाने की जानकारी बुजुर्ग पिता को हुई तो वह संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और बेटियों को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
आपको बता दें कि बदायूं के थाना उगैती इलाके के एक गांव निवासी बुजुर्ग शनिवार को हसनपुर पहुंचा था। बुजुर्ग ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिवाली के मौके पर अमरोहा जिले के थाना रहरा इलाके के एक गांव में रहने वाली उसकी सगी बहन घर आई थी। बहन ने 12 और 10 साल की दोनों बेटियों की देखभाल व अच्छे पालन-पोषण करने की बात कही। बहन ने दोनों बेटियों को अपने साथ भेजने के लिए राजी कर लिया। बहन की चिकनी चुपड़ी बातों पर विश्वास कर मैंने दोनों बेटियों को उसके साथ भेज दिया।
उसने कभी सपने में बी नहीं सोचा था उसकी बहन बहन अपनी भतीजी का सौदा कर देगी। बुजुर्ग ने बताया कि अब मुझे पता चला है कि 2 अप्रैल को मेरी बहन ने मेरी 12 साल की बड़ी बेटी को बुलंदशहर निवासी एक 40 साल के अधेड़ व्यक्ति को 9 लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी बुआ ने उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर उनका उत्पीड़न भी किया। मैंने अपनी बहन से कई बार बेटियों को वापस करने की बात कही, लेकिन मेरी बहन, बहनोई व भांजे ने मेरे साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच रहरा थाना प्रभारी निरीक्षक अलका चौधरी को सौंपी गई है। पुलिस ने छोटी बेटी को मौसी के घर से बरामद कर लिया है। बड़ी बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...