सहारनपुर : प्रताप नगर व रायवाला बाजार में नाले-नालियों पर किया गया अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा दुकानों के बाहर थलों पर लाल निशान लगा दिए गए है। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब चार सौ से ज्यादा दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। एक जुलाई से पहले यदि दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण न हटाया तो आगामी एक जुलाई यानी आगामी मंगलवार से निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किया जायेगा। प्रताप नगर व रायवाला क्षेत्र के व्यापारियों से इस बात पर सहमति हो चुकी है।
महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने दो दिन पूर्व प्रताप नगर व रायवाला पहुंचकर व्यापारियों से सम्पर्क किया था और एक-एक दुकान पर जाकर व्यपारियों को समझाया था कि उनके द्वारा नाले-नालियों पर बनाये गए थलों/स्लैप के अतिक्रमण के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है और वर्षा ऋतु में बाजार में जलभराव का यही मुख्य कारण है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद और व्यापारी नेता भी निगम अधिकारियों के साथ मौजूद रहे थे। व्यापारियों ने निगम अधिकारियों को आश्वस्त किया था कि वे निर्धारित समय के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटायेंगे।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर व रायवाला क्षेत्र की करीब चार सौ से ज्यादा दुकानों के थले/स्लैप नाले-नाली पर ऐसे बने पाये गए है जिनके कारण नालों की सफाई में बाधा आ रही है। ऐसी दुकानों के अतिक्रमण को चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि यदि आगामी मंगलवार से पहले दुकानदार स्वयं अपना अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाते तो नगर निगम इस अतिक्रमण को हटाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों से अपील की गयी है कि वे पक्के थलों के स्थान पर खुलने वाले लोहे के जाल बनवाए ताकि समय समय पर नाले-नालियों की सफाई की जा सके। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...