सहारनपुर : सहारनपुर जिले में डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान के प्रति शिक्षण संस्थानों की लापरवाही अब उनकी मान्यता पर ग्रहण लगा सकती है। स्वास्थ्य विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में 37 स्कूलों और मदरसों की टीकाकरण की स्थिति बेहद खराब पाई गई है, जिसके चलते प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
डीएम मनीष बंसल ने नगर क्षेत्र के इन 37 स्कूलों की टीकाकरण स्थिति सुधारने और जवाबदेही तय करने के लिए बैठक की थी। लेकिन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद इसमें सिर्फ सात स्कूलों के प्रधानाध्यापक ही शामिल हुए। डीएम की बैठक में बाकी 30 स्कूल अनुपस्थित रहे, जिससे नाराज डीएम ने नाराजगी जताई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक या तो इन स्कूलों में बच्चों को डिप्थीरिया का टीका नहीं लगा या फिर स्कूल प्रबंधन ने सहयोग नहीं किया। कई स्कूलों ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पर्याप्त सहयोग नहीं किया, जिसके चलते बच्चों का टीकाकरण अधूरा रह गया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों को जल्द से जल्द अपने यहां टीकाकरण की स्थिति सुधारनी होगी।