Rape With IIT student : आईआईटी छात्रा से एसीपी ने किया दुष्कर्म, इंस्टाग्राम ने झूठ से उठाया पर्दा, पत्नी के गर्भवती होने के बावजूद तलाक का बनाया बहाना

Rape With IIT student

कानपुर : 1 दिसंबर 2024 को एसीपी की पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट ने मोहसिन के हर झूठ को बेनकाब कर दिया। छात्रा ने जब उसकी पत्नी से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों कभी अलग नहीं हुए। न ही दोनों के बीच कोई विवाद था। शादी का झांसा देकर छात्रा का यौन शोषण करने के आरोपी एसीपी मोहसिन ने उसके करीब आने के लिए उसकी तारीफ का सहारा लिया। पूछताछ में छात्रा ने पुलिस को बताया कि साइबर सेल और आईआईटी के सी3 आईहब की वर्कशॉप के दौरान एसीपी ने किसी बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

Rape With IIT student

फिर 23 जून को उसने फोन कर साइबर अपराध के बारे में उसके तकनीकी ज्ञान की खूब तारीफ की। फिर उसने आईआईटी कानपुर में उसकी मदद से पीएचडी करने की बात कही। पुलिस अधिकारी से मिली तारीफ और मदद से उत्साहित छात्रा ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एसीपी की मदद की और जरूरी दस्तावेज तैयार करवाए। एडमिशन फीस जमा कराने के साथ ही वॉक-इन इंटरव्यू की तैयारी में भी मदद की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और नजदीकियां बढ़ीं। जुलाई में एडमिशन लेने के बाद दोनों के बीच बातचीत और संपर्क इतना बढ़ गया कि वह एसीपी से अपनी निजी बातें शेयर करने लगी।

छात्रा के मुताबिक, इस दौरान उसने एक बार मोहसिन को अपने हाल ही में हुए ब्रेकअप के बारे में बताया। इसके बाद मोहसिन पहले से ज्यादा संपर्क में रहने लगा। शुरू से खुद को अविवाहित बताने वाले मोहसिन ने इस मौके का फायदा उठाया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। अपने टूटे दिल को सहलाते हुए छात्रा ने अविवाहित पुलिस अधिकारी के शादी के प्रस्ताव को हां कह दिया। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर अगस्त से दिसंबर के बीच कई बार छात्रा का यौन शोषण किया। झूठ में फंसने के बाद उसने छात्रा को बदनाम करना शुरू कर दिया। इस कोशिश से छात्रा का गुस्सा इतना भड़क गया कि उसने कल्याणपुर थाने में मोहसिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

एसीपी ने पहले खुद को अविवाहित बताया। जबकि उसकी पांच साल की बेटी भी है। हाल ही में ब्रेकअप के कारण डिप्रेशन में चल रही छात्रा का फायदा मोहसिन ने उठाया और उसका यौन शोषण करता रहा। झूठ पकड़ा गया तो उसने पत्नी से तलाक की बात कह दी। यह तब की बात है जब पत्नी मार्च 2024 से गर्भवती थी। उसने उसे जल्द तलाक लेकर शादी करने का भरोसा दिया और शारीरिक शोषण करता रहा। नवंबर में जब छात्रा को उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उसने परिवार के दबाव में पत्नी से शारीरिक संबंध बनाए रखने की एक और झूठी कहानी गढ़ दी।

एक दिसंबर 2024 को एसीपी की पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट ने मोहसिन द्वारा बोले गए हर झूठ को उजागर कर दिया। छात्रा ने जब उसकी पत्नी से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों कभी अलग नहीं हुए। न ही दोनों के बीच कोई विवाद था। छात्रा का कहना है कि उसकी पत्नी ने सुझाव दिया कि अगर वह चाहे तो उसके पति के साथ रह सकती है लेकिन तलाक नहीं होगा। इसके बाद एसीपी की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ अपनी नजदीकियों की तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसने आग में घी डालने का काम किया।

एसीपी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा छात्रा से जानकारी लेने आईआईटी पहुंचीं। इस दौरान छात्रा ने एसीपी को इससे जुड़े कई दस्तावेज और साक्ष्य दिए। जिसमें व्हाट्सएप चैटिंग और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट, कैंपस में प्रवेश के साक्ष्य शामिल हैं। इसके अलावा डीसीपी ने आईआईटी कानपुर के गार्ड और कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने इन सभी को गवाह के तौर पर शामिल किया है। साथ ही अधिकारियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है, ताकि उसके आधार पर साक्ष्य जुटाकर जांच में शामिल किया जा सके। आने वाले दिनों में गार्ड और अन्य कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

पूछताछ के दौरान छात्रा ने मांग की कि आरोपी एसीपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जालसाजी, हेराफेरी, बदनामी समेत गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाए। साथ ही निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर एसीपी और उसके साथियों को आईआईटी कानपुर में प्रवेश से रोका जाए और समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

एसीपी के नजदीकियों के मुताबिक मोहसिन पीड़िता से बेहद सुरक्षित तरीके से बात करता था। उसने कभी अपना सीयूजी नंबर या निजी नंबर इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि छात्रा से बात करने के लिए वह दूसरे निजी नंबर का इस्तेमाल करता था। छात्रा के पास जाते समय वह अपने दोनों सार्वजनिक नंबर सरकारी आवास में छोड़ जाता था। Rape With IIT student

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts