लखनऊ : कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी के पुराने ब्यान उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 2013 में मुज़फ्फरनगर में हुए दंगो के दौरान दिया गया ब्यान उनके गले की फांस बना हुआ है। आरोप है कि उन्होंने 24 अक्टूबर 2013 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रैली में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा प्रभावित युवा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क कर रहे हैं। राहुल गांधी के बयान से शिकायतकर्ता की भावनाएं आहत हुई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज मानहानि के मुकदमे में गुरुवार को शिकायतकर्ता ने गवाही का मौका मांगा।

आपको बता दें कि 2013 में मुज़फ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगा भड़क गया था। इस दंगे में सैकड़ों लोग मारे गए थे जबकि हजारों परिवार घर से बेघर हो गए थे। मुज़फ्फरनगर दंगे में सभी दलों ने खूब राजनितिक रोटियां सेकने का काम किया था। एक दूसरे पर हिंसा भड़काने के के आरोप तो लगाए ही गए थे लेकिन स्थानीय लोगों और युवाओं पर भी पकिस्तान की खुफिया एंजेसी से कनेक्शन होने के की बात कही गई थी। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रैली में कही थी।
एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 दिसंबर की तारीख तय की है। कोतवाली नगर के गहरा खुर्द गांव निवासी मोहम्मद अनवर ने वर्ष 2013 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का परिवाद दाखिल किया था। उनका आरोप है कि 24 अक्टूबर 2013 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रैली में कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दंगा प्रभावित युवा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क कर रहे हैं।
राहुल गांधी के इस बयान से परिवादी मोहम्मद अनवर की भावनाएं आहत हुई हैं। पिछली सुनवाई पर कोतवाली देहात थाने के असवा गांव निवासी राजाराम उपाध्याय की गवाही दर्ज हुई थी। कोर्ट ने गवाही के लिए गुरुवार की तिथि तय की थी, लेकिन परिवादी ने अवसर दिए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दाखिल किया। कोर्ट ने अवसर दिए जाने की प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए छह दिसंबर की तिथि तय की है। Rahul Gandhi
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...