सहारनपुर : स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि ने यूपीपीसीएल को पांवधोई नदी के किनारे बनाई जा रही रिटेनिंग वाल के शेष बचे कार्य को दो दिन में शुरू करने तथा कार्यदायी संस्था एसडीए को कंपनी बाग में टैªक उखड़ने आदि शिकायतों को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने अम्बेडकर स्टेडियम व निगम द्वारा बनाये जा रहे स्मार्ट गैराज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) शीपू गिरी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं नगर निगम, आरसीसी, सी एण्ड डीएस, यूपी नेडा, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएन, एनईसी, एसडीए एवं हाइडल आदि के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। स्मार्ट सिटी टीम एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सीईओ को एसएससीएल की चल रही परियोजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन द्वारा बनाए जा रहे हैबिटैट सेण्टर के कार्य में धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कहा की अगर ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराएं। उन्होंने कार्य को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्था पर शासन स्तर से कार्रवाई करायी जायेगी। नगरायुक्त ने जो प्रोजेक्ट पूरे हो गए है उनके रेवेन्यू मॉडल तैयार करने से साथ-साथ चल रही परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश सभी कार्यदायी संस्थाओं को दिए। गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी बी के सिंह, जीएम सिविल दिनेश कुमार, कंपनी सचिव शंकर तायल आदि स्मार्ट सिटी के आधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...