उप राष्ट्रपति के उत्तराखंड की तैयारियां पूरी

देहरादून, 29 मई। उत्तराखंड सरकार ने उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति को 30 मई को नैनीताल व उधमसिंह नगर के प्रस्तावित दौरे पर हैं।

इसके मद्देनजर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज उनके प्रस्तावित दौरे के दौरान सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर मीटिंग की।

मुख्य सचिव ने आयुक्त कुमाऊं मंडल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं उधमसिंह नगर को मा0 उप राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम पर उप राष्ट्रपति  सचिवालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने उप राष्ट्रपति जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट/हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा आदि की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने संचार व्यवस्था के संबंध में बीएसएनएल द्वारा एयरपोर्ट/हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल में मानकों के अनुसार हॉट लाइन, वाई-फाई कनेक्शन की व्यवस्था एनआइसी के साथ समन्वय करते हुए किए जाने के निर्देश दिए।

सीएस ने एयरपोर्ट/हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग की आवश्यक मरम्मत आदि की व्यवस्था, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति आदि के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी तथा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवं उधमसिंह नगर वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts