चंडीगढ़, 7 फरवरी। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज बताया कि पशुओं के लम्पी स्किन से बचाव के लिए 25 लाख से अधिक गोवंशों को टीका लगाने के लिए व्यापक मुहिम 25 फरवरी से शुरू की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने यहां विभाग के एसीएस विकास प्रताप के साथ अलग-अलग परियोजना और कामकाज की समीक्षा संबंधी बैठक के दौरान बताया कि इस बीमारी के किसी भी संभावित फैलाव की रोकथाम के लिए अब तीसरी बार गोट पॉक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज़ के तौर पर लगाया जा रहा है।
बता दें कि पिछले साल देश भर में बीमारी के फैलने के बाद राज्य में इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं के लिए टीकाकरण मुहिम चलाई गई थी। उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण के लिए दवा की निर्विघ्न आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के अलावा कोल्ड चेन बनाए रखने के लिए भी कहा।
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए एक फुलप्रूफ मैकेनिज्म बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए विभाग के अधिकारियों को एक महीने के अंदर-अंदर व्यापक टीकाकरण कार्य योजना तैयार करने की हिदायत भी की।
उन्होंने विभाग के फील्ड स्टाफ को भी हिदायत की कि वह पशुपालकों को विभिन्न टीकाकरण मुहिमों के लाभों संबंधी जागरूक करने और इस कार्य में जिला प्रशासन और पंचायतों को शामिल किया जाए, जिससे पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके।
एसीएस विकास प्रताप ने बताया कि राज्य भर में लगभग 6.37 करोड़ रुपए की लागत से डीवॉर्मिंग मुहिम चलाई जा रही है। यह मुहिम 10 फरवरी को खत्म होगी।
इसके अलावा राज्य के पशु अस्पतालों और औषधालयों को 1.56 करोड़ रुपए की दवाएँ पहले ही भेजी जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग ने हाल ही में खुरपका और मुंहपका बीमारी के रोकथाम के लिए व्यापक टीकाकरण मुहिम मुकम्मल की है।