संभल : संभल में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इसी क्रम में अब बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। कांवड़ यात्रा से पहले संभल प्रशासन कांवड़ मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा है। नगर पालिका प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। तीन किलोमीटर लंबे मार्ग में करीब 2000 दुकानें और मकान चिह्नित किए गए हैं। जो अतिक्रमण की जद में हैं। सड़क के दोनों ओर नाले पर निर्माण पाया गया है। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही अलम जुलूस के लिए संभल प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर रास्ता तैयार किया है। साथ ही 35 दुकानें भी हटाई गई हैं। ईओ डॉ. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि शहर में सड़क और नाले पर या उसके आसपास जितने भी अतिक्रमण हैं, उन्हें हटाने के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सड़कवार माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। जिसमें प्रत्येक मार्ग पर कब और कैसे कार्रवाई होगी, इसका विस्तृत खाका तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई से पहले लोगों को एनाउंसमेंट कर सूचित किया जाता है। इसके बाद व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें समझाया जाता है और चिन्हित अतिक्रमण को चिह्नित किया जाता है।
ईओ डॉ. मणिभूषण ने स्पष्ट किया कि नाले के ऊपर या नाले के दो फीट के अंदर किया गया कोई भी निर्माण पूरी तरह अवैध है। ऐसे मामलों में पहले नोटिस जारी किया जाता है और फिर नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जाता है। साथ ही कार्रवाई में होने वाला खर्च भी संबंधित व्यक्ति से वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के साथ ही नगर पालिका परिषद के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों, नालों और सीवर पर हो रहे अतिक्रमण पर लगातार नजर रखी जा रही है। कावड़ यात्रा मार्ग, त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं के इस्तेमाल वाले मार्ग, व्यवसायिक और आवासीय मार्गों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि खोखे, पटिया या टीन शेड जैसे अस्थाई अतिक्रमण भी कार्रवाई के दायरे में हैं, जबकि राय सट्टी से शंकर चौक तक कांवड़ मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए विशेष मार्ग मानते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त रखने की योजना बनाई गई है। इस मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण पाया गया तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अलम जुलूस के लिए नगर पालिका परिषद ने सब्जी मंडी में करीब 35 अस्थाई दुकानें हटा दी हैं। साथ ही तीन घंटे में बुलडोजर के जरिए मिट्टी डालकर मार्ग तैयार कर दिया गया है। Sambhal News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...