प्रयागराज डबल मर्डर : दो घंटे तक खेलता रहा खूनी खेल, अरुण से आखिरी बार हुई थी बात, घर के अंदर दो बार घर आया क़ातिल – Prayagraj Duble Murder

Prayagraj Double Murder: The killer came home twice
प्रयागराज : प्रयागराज के नैनी के एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि क़ातिल दो बार घर आया और दो घंटे तक खूनी खेल खेलता रहा। हत्या की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर, एसीपी करछना और फोरेंसिक टीम ने नैनी पुलिस के साथ जांच की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। इस दौरान मुंह पर तौलिया बांधे आरोपी की हरकत घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच में पता चला कि आरोपी इलेक्ट्रिशियन अरुण के घर बिजली का कनेक्शन जोड़ने आया था।
Prayagraj Double Murder: The killer came home twice
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपी सोमवार सुबह 11:48 बजे पहली बार घर में घुसा। वहीं, घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस त्रिवेणी नगर मोहल्ले में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन व दो अन्य युवकों को थाने ले गई। पूछताछ के लिए पकड़े गए युवक इलेक्ट्रीशियन हैं। नैनी एडीए कॉलोनी निवासी अरुण श्रीवास्तव (66) व पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की मौत की खबर मिलते ही परिवार व रिश्तेदार एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। जहां, बहन सुधा दोपहर में भाई से फोन पर हुई बातचीत को याद कर फूट-फूट कर रोने लगी। बहन सुधा ने बताया कि उसने सोमवार दोपहर 1:11 बजे भाई अरुण को फोन किया था। करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच घरेलू मामलों पर चर्चा हुई। बीच-बीच में उसकी भाभी भी बात कर रही थी। इसके बाद करीब चार बजे एक रिश्तेदार ने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी।
Prayagraj Double Murder: The killer came home twice
भतीजे ईशान ने बताया कि उसके पिता चार भाई थे, जिसमें अरुण सबसे बड़े थे। उसके छोटे भाई का परिवार दिल्ली में रहता है, उसके पिता तीसरे नंबर के थे, जिनका निधन हो चुका है। वे खुल्दाबाद के काला डांडा में रहते हैं। जबकि उनके पिता का सबसे छोटा भाई अपने परिवार के साथ रीवा में रहता है। प्रयागराज के नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) कंपनी से रिटायर्ड अरुण कुमार श्रीवास्तव (66) और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव (60) की दिनदहाड़े घर में घुसकर किसी ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि घर में बिजली का काम करने आए इलेक्ट्रिशियन ने ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को मामले में सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें नकाबपोश आरोपी घर से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आशंका है कि लूट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया गया।
Prayagraj Double Murder: The killer came home twice
पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार श्रीवास्तव टीसीआई कंपनी से रिटायर्ड थे। वह अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव के साथ पिछले कई सालों से नैनी स्थित एडीए कॉलोनी में रहते थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। सभी बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा मनीष मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है। सोमवार दोपहर अरुण और उनकी पत्नी अपने घर में थे। शाम करीब सवा चार बजे घर के किराएदार ने देखा कि मेन गेट पर ताला लगा हुआ है।
जब वह ऊपर गया तो देखा कि दोनों अपने कमरे में खून से लथपथ पड़े थे। मीना लहूलुहान हालत में कराह रही थी, जबकि अरुण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद पड़ोसी को इसकी जानकारी दी गई। फिर थोड़ी ही देर में पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लखनऊ में रहने वाले अरुण कुमार के साले सतीश श्रीवास्तव को फोन पर मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts