Prayagraj Cime News : प्रयागराज एयरफोर्स अफसर की हत्या का खुलासा, सफाईकर्मी ने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए डकैती की योजना

Prayagraj News

प्रयागराज : जिले के हाई सिक्योरिटी वाले बम्हरौली एयरफोर्स कॉलोनी में 28 मार्च की रात घर में सो रहे एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर (वर्क्स) एसएन मिश्रा (50) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या डकैती के इरादे से की गई थी। पुलिस ने एयरफोर्स के दो कर्मचारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Prayagraj News

प्रयाग पुलिस कमिश्नरेट ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या की गुत्थी सोमवार देर शाम सुलझा ली। पूरामुफ्ती थाना, एसओजी, सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम ने 3 दिन में मामले का खुलासा कर मुख्य आरोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू पासी, शिव कुमार और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक अवैध जिंदा कारतूस 32 बोर, एक अवैध पिस्टल 315 बोर, 64 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि आरोपी सौरभ कौशांबी जेल में बंद अपने बड़े भाई हनी उर्फ गौतम को छुड़ाना चाहता था। इसके लिए उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। वह समझ नहीं पा रहा था कि पैसा कहां से आएगा। उसने अपने पिता शिवकुमार पासी और मां सुनीता देवी से बातचीत कर चीफ इंजीनियर के घर डकैती डालने की योजना बनाई। इस पर उसकी मां सुनीता देवी और पिता शिवकुमार राजी हो गए। उसकी मां सुनीता देवी आसपास के घरों में सफाई का काम करती हैं। सौरभ भी अपनी मां के साथ वहां जाता था।

28 मार्च की आधी रात को सौरभ एयरफोर्स की दीवार के पास लगे पेड़ के सहारे दीवार फांदकर बमरौली स्थित मध्य वायु कमान मुख्यालय की एयरफोर्स कॉलोनी में चीफ इंजीनियर के घर पहुंचा। सौरभ अपने बैग में पिस्टल, आरी व अन्य सामान लेकर वहां पहुंचा था। पुलिस के दावे के मुताबिक उसने सबसे पहले दरवाजा काटने का प्रयास किया। जब वह दरवाजा काट रहा था, तभी घर के लोग जाग गए। उसने दरवाजे में हाथ डालकर कुंडी खोलने का प्रयास किया, लेकिन तभी घर के लोग चिल्लाने लगे।

पुलिस के मुताबिक़ जैसे ही चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा ने खिड़की का स्लाइडर हटाया, तो उन्होंने सौरभ को पहचान लिया।पहचान उजागर होने के डर से सौरभ ने गोली चला दी। गोली इंजीनियर के ठीक दिल के पास लगी और उसकी मौत हो गई। सौरभ वहां से भागने में सफल रहा। डॉ. शर्मा ने बताया कि आरोपी सौरभ ने कुछ दिन पहले ही फर्नीचर की सप्लाई की थी। इसलिए उसे घर व उसके आसपास की भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी। यही वजह है कि वह कैंपस में वारदात को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल रहा। Prayagraj News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts