पुलिस परीक्षा भर्ती : सहारनपुर जनपद में सुबह 10ः00 बजे से यूपी पुलिस अभ्यर्थियों की परीक्षा शांतिपूर्वक शुरू हो चुकी थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। डीएम मनीष बंसल ने सुबह ही पुलिस लाईन में बने कन्ट्रोल रूम में लाईव फीड के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के कक्षों का जायजा लिया जिससे कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा सके। उन्होने परीक्षा डयूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें।
जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। सभी अभ्यर्थी समय से पहले ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली। प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्थाओं के पहले दिन की परीक्षा अपने निश्चित समय पर शांतिपूर्ण तरीके से शुरू होने के साथ ही सम्पन्न हुई। Police Recruitment Exam
सीएम की बैठक छोड़ केशव प्रसाद मौर्या से मिले राजभर, OBC नेताओं की मुलाकात से हुई सियासी हलचल
जनपद में पुलिस भर्ती के लिए बनाए गये 25 केन्द्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल, नकलविहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई। परीक्षा पर नजर रखने के लिए जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी । अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन के लिए रोडवेज एवं रेलवे के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। इसके लिए स्टेशन एवं बस अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। होटल व धर्मशालाओं के संचालकों को कहा गया है कि परीक्षार्थियों को प्राथमिकता से एवं उचित दर पर ठहरने की व्यवस्था की जाए। ऑटो एवं ई-रिक्शा एसोसिएशन से वार्ता कर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि किसी से भी अनुचित किराया न लिया जाए। Police Recruitment Exam
शिक्षक भर्ती में धांधली के जंजाल में फंसी योगी सरकार, कैसे होगी नैया पार ?
सहारनपुर में पहली पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म हो गई है। आज 25 सेंटरों पर परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। जिसके लिए परीक्षार्थी सेंटर पर पहुँचे है। पुलिस भर्ती परीक्षा 5 दिन चलेगी। 23 से 25 अगस्त तक और 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली में 10872 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 6936 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 3946 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है। Police Recruitment Exam
पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के बदले मांगी रकम