विदेश भेजने के नाम पर पांच युवकों से 25 लाख रुपये की ठगी, जालसाजों की तलाश में पुलिस

Froud For Foreign Job

सहारनपुर : सहारनपुर में इन दिनों विदेश जाने की होड़ मची हुई है। युवाओं की जिद के आगे जहां उनके माता-पिता लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, वहीं विदेश जाने के नाम पर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। ताजा मामला थाना तीतरों क्षेत्र का है, जहां एक ही गांव के रहने वाले पांच युवक जालसाजों का शिकार हो गए हैं। पीड़ित युवकों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों के मुताबिक, कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और झूठे वादे करके उनसे ठगी की है।

बता दें कि तीतरों के चांदपुरा गांव निवासी अब्दुल कादिर, मोहम्मद दानिश, अरशद, तनवीर और जाकिर मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने शिकायत की कि वे बेरोजगार हैं और विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं। उनकी मुलाकात नकुड़, पानीपत और बहादुरगढ़ के कुछ लोगों से हुई। पीड़ितों को वीजा ऑफिस चलाने वाले एक व्यक्ति से मिलवाया गया, जो यूरोप में नौकरी दिलाता है। आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर पीड़ितों से 9 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसमें से 6 लाख रुपये एडवांस ले लिए गए।

उन्हें बताया गया कि नौकरी लगने के बाद उन्हें 3 लाख रुपये दिए जाएंगे, लेकिन अब तक न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही वीजा। जब पीड़ितों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके मोबाइल बंद मिले। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जालसाजों ने उनके माता-पिता की गाढ़ी कमाई ठग ली है। उधर, एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। संबंधित थाने को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts