सहारनपुर : सहारनपुर में इन दिनों विदेश जाने की होड़ मची हुई है। युवाओं की जिद के आगे जहां उनके माता-पिता लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, वहीं विदेश जाने के नाम पर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। ताजा मामला थाना तीतरों क्षेत्र का है, जहां एक ही गांव के रहने वाले पांच युवक जालसाजों का शिकार हो गए हैं। पीड़ित युवकों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों के मुताबिक, कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और झूठे वादे करके उनसे ठगी की है।
बता दें कि तीतरों के चांदपुरा गांव निवासी अब्दुल कादिर, मोहम्मद दानिश, अरशद, तनवीर और जाकिर मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने शिकायत की कि वे बेरोजगार हैं और विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं। उनकी मुलाकात नकुड़, पानीपत और बहादुरगढ़ के कुछ लोगों से हुई। पीड़ितों को वीजा ऑफिस चलाने वाले एक व्यक्ति से मिलवाया गया, जो यूरोप में नौकरी दिलाता है। आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर पीड़ितों से 9 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसमें से 6 लाख रुपये एडवांस ले लिए गए।