
आपको बता दें कि सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में हुए दिल दहला देने वाले चौहरे हत्याकांड में अपनी जांच पूरी करते हुए पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला के खिलाफ कोर्ट में 150 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह हत्याकांड उत्तर प्रदेश के हालिया इतिहास में सबसे वीभत्स पारिवारिक हत्याकांडों में से एक माना जाता है, जिसमें एक व्यक्ति ने न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि अपने तीन मासूम बच्चों को भी गोली मारकर बेरहमी से मार डाला था।
पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटे देवांश और शिवांश की हत्या के आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में करीब 20 अहम गवाहों के बयान, फोरेंसिक साक्ष्य, हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी, मृतकों के शवों से बरामद गोलियों और पिस्तौल का मिलान और अन्य तकनीकी साक्ष्य शामिल हैं।
पुलिस विभाग ने इस मामले की गंभीरता और समाज पर इसके प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की संस्तुति की है। अधिकारियों का कहना है कि योगेश रोहिला को सख्त से सख्त सजा दिलाना कानूनी ही नहीं बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। पुलिस अब उसे उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुरजोर पैरवी करेगी। पुलिस उसका मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी संस्तुति करेगी।
गौरतलब है कि गंगोह के गांव सांगाठेड़ा गांव निवासी भाजपा नेता योगेश रोहिला ने 22 मार्च को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा और बेटे देवांश व शिवांश के सिर में गोली मार दी थी। अपने ही घर में पूरे परिवार की हत्या करने के बाद उसने पुलिस को फोन कर कहा कि मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को मार दिया है, आकर उन्हें उठा लो। इसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।