सुल्तानपुर : सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र के जादीपुर गाँव में शुक्रवार रात करीब 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक महुआ के पेड़ पर रोशनी चमकती देखी। ग्रामीणों में यह अफवाह फैल गई कि कोई असामाजिक तत्व ड्रोन उड़ा रहा है। ड्रोन देखकर पूरे गाँव में दहशत का माहौल बन गया।
ग्रामीण न केवल लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुँचे, बल्कि अपने-अपने मोहल्लों में पहरा भी देना शुरू कर दिया। ग्रामीणों में दहशत इस कदर फैल गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए।
जब उन्होंने चमकती हुई वस्तु के पास जाकर देखा, तो वह ड्रोन नहीं, बल्कि खिलौनों में इस्तेमाल होने वाला एक छोटा बल्ब निकला, जो बैटरी और तार से जुड़ा होता है। यह देखकर ग्रामीण और पुलिस हैरान रह गए। पुलिसकर्मी बल्ब, उससे जुड़े तार और बैटरी को कोतवाली देहात ले गए।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि पेड़ पर एक छोटा बल्ब लगा मिला है। यह किसी अराजकतत्व की हरकत है। ड्रोन होने की अफवाह फैली थी। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अफवाह पर ध्यान न दें। Sultanpur News