सीतापुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में गुरुवार को पुलिस ने रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया। सदर विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया था।
महिला की तहरीर के आधार [पर मुकदमा दर्ज कर शहर कोतवाली पुलिस ने सांसद को लोहारबाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। सांसद के परिजनों के मुताबिक सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरेंडर करने वाले थे। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने बुधवार को सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जज राजेश चौहान ने उन्हें दो हफ्ते के अंदर सरेंडर करने को कहा था। लेकिन सांसद साहब सांसदी हनक के चलते नजर अंदाज करते रहे। जिसके चलते पुलिस ने सांसद राकेश राठौर को सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।