PM Modi On Sanatan Controversy : स्टालिन के विवादित ब्यान पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले सनातन धर्म पर दिए ब्यान का सख्ती से दें जवाब
Published By Anil Katariya
PM Modi On Sanatan Controversy नई दिल्ली : सनातन धर्म विवाद पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले हैं। उन्होंने कहा कि उदयनिधि के बयान पर सही से जवाब देना चाहिए। ये बयान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ‘भारत’ और ‘इंडिया’ को लेकर विवाद बनाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष की तरफ से इस पर ज्यादा बयान नहीं देना चाहिए। सनातन धर्म है, था और रहेगा। इसके साथ ही पीएम ने मंत्रियों को भी इंडिया बनाम भारत विवाद पर बयानबाजी न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सिर्फ अधिकृत व्यक्ति को ही बोलना चाहिए।
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि सनातन धर्म के खिलाफ तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद से सियासी हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ विवादास्पद बयान का उचित जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने मंत्रियों को इंडिया बनाम भारत विवाद पर बयानबयाजी न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस मामले पर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही बोलना चाहिए। PM Modi On Sanatan Controversy
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद की बैठक में बोलते हुए कहा, ‘इतिहास में न जाएं, बल्कि संविधान के अनुसार तथ्यों पर टिके रहें। साथ ही मुद्दे की समसामयिक स्थिति के बारे में भी बोलें।’ शनिवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा था, ‘ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि खत्म कर देना चाहिए।’ इसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। PM Modi On Sanatan Controversy ये भी देखिये… राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने खोल दिए चंद्रशेखर के पर्सनल राज || ROSHAN LAL SAINI ||
उदय निधि स्टालिन के इस विवादित बयान पर कई राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर उदयनिधि के बयान की निंदा करने का दबाव बनाया। हैरत की बात तो ये है कि इतना सब होने के बाद भी उदय निधि स्टालिन का कहना है कि उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का कोई आह्वान नहीं किया। जिससे हिन्दू संगठनों और अनुयायियों में आक्रोश बना हुआ है। PM Modi On Sanatan Controversy
बीजेपी ने इस मुद्दे पर विपक्षी ब्लॉक I.N.D.I.A पर भी निशाना साधा। वहीं, इसके आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह बयान सनातन धर्म यानि हिन्दू धरम से जुड़े 80 फीसदी आबादी के ‘नरसंहार’ का आह्वान है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। अपने बयानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बुधवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई। PM Modi On Sanatan Controversy
पासपोर्ट जब्त होने के बाद दुबई पहुंचा मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल, विदेशी कारोबारी के साथ फोटो हुई वायरल