सहारनपुर : कस्बा गंगोह के मोहल्ला गुजरान में सोमवार की सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में घर के अंदर सो रहा परिवार दब गया। जिससे घर के मुखिया 30 वर्षीय अफसरून की मौत हो गई जब उसके बीवी बच्चे बाल बाल बच गए। हालांकि मलबे में घर का सारा सामान जैसे कपडे और खाने पीने का राशन दब कर नष्ट हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे बच्चो को सकुशल बाहर निकाल लिया।
आपको बता दें कि अफसरून रविवार की रात को अपने घर में बच्चों के सोया था। लेकिन सुबह उठने से पहले ही उनके मकान की छत गिर गई। सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब सभी सो रहे थे, तभी छत गिर गई। आवाज सुनकर पड़ोसी और वार्ड पार्षद मौके पर पहुँचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक अफ़सर की साँसें थम चुकी थीं। पत्नी और बच्चों को मामूली चोटें आईं। उसकी पत्नी इमराना, बेटी इनायत (4), बेटा हमज़ा (3) और डेढ़ साल की बेटी इनाया बाल-बाल बच गए।
अफ़सरुन मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। परिजनों के मुताबिक़ अफ़सरुन मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। वह घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत ने उसकी पत्नी इमराना, बूढ़ी माँ मसरूफन और तीन मासूम बच्चों का सहारा छीन गया। हादसे के बाद परिवार बेसहारा हो गया है। बूढी माँ का रो रो कर बुरा हाल है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...