आपको बता दें कि थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव नन्हेड़ा निवासी 40 वर्षीय मुस्तफा अपनी 35 वर्षीय बहन शाइस्ता पत्नी अफजल निवासी गांव मुसैला थाना फतेहपुर के साथ बाइक पर सवार होकर गांव सुल्तानपुर माली उर्फ मीरगढ़ में डॉक्टर से दवा लेने आए थे। उनके साथ शाइस्ता की 10 माह की बेटी हमना भी थी। जानकारी के मुताबिक़ दोनों भाई बहन दोपहर करीब एक बजे वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव की सड़क से हाईवे पर चढ़ी तो किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुस्तफा और उसकी बहन शाइस्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक शाइस्ता की बेटी हमना हादसे में सुरक्षित बच गई। उसके शरीर पर एक खरोंच तक नहीं आई।
हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक भाई-बहन के शवों को उठाकर बेहट सीएचसी ले आई। साथ 10 माह की हमना हमना को थाने ले आई। मृतक मुस्तफा की पहचान उसके मोबाइल फोन से हुई, जिसके बाद उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। हादसे की सुचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुँच गए। भाई-बहन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसओ सूबे सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है। बच्ची को परिजनों के सपुर्द कर दिया। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।