Operator Murdered Save Brother : मालिक की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनने बनाई थी योजना, छोटे भाई ने कर दी हत्या
Report By Ankur Saini
Operator Murdered Save Brother सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पुलिस ने शनिवार को बैटरी बनाने की फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर की ह्त्या का खुलासा किया है। पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ फैक्ट्री मालिक के भाई ने ऑपरेटर के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या की थी। चार दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त मृतक ऑपरेटर ने हत्यारोपी के साथ गाली गलौच की थी। पुलिस हिरासत में आये हत्यारोपी का कहना है कि यदि वह उसकी हत्या नही करता तो वह फैक्ट्री मालिक यानी उसके भाई को मौत के घाट उतार दिया। उसका आरोप है कि मृतक ऑपरेटर गांव में लोगों के सामने उसके भाई की हत्या कर फैक्ट्री पर कब्जा करने की बात करता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक लोहे रॉड भी बरामद की है।
ये भी देखिये…
ये भी देखिये… SAHARANPUR की जनता बोली मायावती, इमरान मसूद कुछ नहीं बस इनका चलेगा जादू II ANKUR SAINI
आपको बता दें कि मृतक ऑपरेटर साजिद कोलकी गांव में जाता रहता था। जहां वह अकसर अपने दोस्तों के साथ शराब पीया करता था। नशे की हालत एम्य साजिद को बड़े बोल बोलने की आदत थी। वह नशा करने के बाद पर वह बोलता था कि फैक्ट्री मालिक की ह्त्या कर एक दिन वह इस फैक्ट्री का मालिक बन जाएगा। उसने फैक्ट्री मालिक विक्की वालिया की हत्या करने की योजना बनाई हुई है। जिसके बाद साजिद के दोस्तों ने फैक्ट्री मालिक के भाई विक्रांत को बताई थी। Operator Murdered Save Brother
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी विक्रांत ने बताया कि वारदात की रात में वह अपने भाई विक्की वालिया और पिता के साथ फैक्ट्री में ही सो गया था। उस रात ऑपरेटर साजिद शराब के नशे में धुत्त था। शराब के नशे में बेसुध साजिद चारपाई पर अकेला सो हुआ था। आधी रात में विक्रांत ने बेसुध पड़े साजिद पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और नुकीला सरिया उसके सिर में घुसा दिया। जिससे साजिद की मुके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर अपने भाई और पिता को बिना कुछ बताये रात में ही फरार हो गया था। Operator Murdered Save Brother
पुलिस के मुताबिक़ हत्यारोपी ने बताया कि ऑपरेटर साजिद मेरे भाई विक्की की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनना चाहता था। गाँव के ही कई लोग साजिद की साजिश के बारे में बता चुके थे। इसी बात को लेकर हत्यारोपी विक्रांत और साजिद के बीच 4 दिन पहले फैक्ट्री में झगड़ा भी हुआ था। साजिद ने झगडे़ के दौरान गाली गलौज भी की थी। तभी से आरोपी लक्की मौके की तलाश में था। 15 सितंबर को साजिद ने शराब पी हुई थी और मेरे पास में ही पड़ी हुई चारपाई पर सोया हुआ था। मौका पाकर उसने फैक्ट्री में ही पड़ी एक नुकीली लोहे की रॉड से सोते हुए साजिद पर तीन वार किए। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। Operator Murdered Save Brother
ये भी देखिये… उछल कूद वाला आदमी है, लंबे समय तक कहीं पर टिक पाना IMRAN MASOOD के लिए आसान काम नहीं II ROSHAN LAL SAINI
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 16 सितंबर की सुबह थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कोलकी कला में बैटरी फैक्ट्री में ऑपरेटर साजिद का खून से लथपथ शव मिला था। जिसकी सरियों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन वरीशा ने थाना चिलकाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फैक्ट्री मालिक विक्की वालिया के सगे भाई विक्रांत उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया बल्कि साजिद की हत्या करने की वजह भी बताई है। आरोपी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। Operator Murdered Save Brother
लिफ्ट देकर बाइक सवार युवकों ने छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर कोतवाल का बड़ा कारनामा, पुलिसगिरी का रॉब गालिब कर करोड़ों की जमीन करा ली अपने नाम, अब फरार