सहारनपुर : सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके में कक्षा 10 वी के छात्र को क्रिकेट मैच हारना महंगा पड़ गया। मैच में 50 रूपये का दांव हारने पर उसके दोस्तों ने न सिर्फ उसके साथ सामूहिक कुकर्म किया बल्कि वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करते रहे। इतना ही नहीं जब छात्र ने उनका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। दोस्तों की करतूत से परेशान छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्र के मुताबिक़ वह कक्षा 10 में पढता है। करीब एक महीने पहले उसने क्रिकेट मैच में 50 रुपये दांव पर लगाए थे। लेकिन वह मैच हार गया। जब छात्र ने पैसे नहीं दिए तो आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया। आरोपियों ने घिनौनी करतूत का वीडियो भी बना लिया। इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक घिनौनी करतूत को अंजाम देते रहे। हद तो उस वक्त हो गई जब आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे दी।
जिसके बाद आरोपियों के डर और लगातार यौन शोषण के कारण पीड़ित छात्र डिप्रेशन में चला गया। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की। छात्र से परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। आनन फानन में परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रामपुर मनिहारान में रहने वाले एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था। लगभग एक महीने पहले, मैंने एक क्रिकेट मैच में 50 रुपये का दांव लगाया था, लेकिन मैं मैच हार गया। जिसके बाद युवकों ने उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जाँच की जा रही है जाँच उपरान्त कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...