NUJI Delegation Meet Secretary : NUJI प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से पत्रकारों के लिए की मांग, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने दिया आश्वासन

NUJI Delegation Met Principal Secretary

NUJI Delegation Meet Secretary : NUJI प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव से पत्रकारों के लिए की मांग, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने दिया आश्वासन

 

Published By Anil Katariya

NUJI Delegation Meet Secretary लखनऊ : पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित एनयूजे (इंडिया) निरंतर प्रतिबद्धता के साथ देश भर में संघर्षरत है। इसी कड़ी में संगठन की राज्य इकाई एनयूजे (इंडिया), उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में सोमवार को प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंटवार्ता की।

 

NUJI Delegation Met Principal Secretary

 

ये भी देखिये…

 

प्रतिनिधिमंडल में एनयूजे स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार के बक्स सिंह, एनयूजे (इंडिया), उत्तर प्रदेश के महामंत्री संतोष भगवन और कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान शामिल रहे। प्रमुख सचिव ने प्रतिनिधिमंडल किया कि पत्रकारों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। NUJI Delegation Meet Secretary

ये भी पढ़िए … पासपोर्ट जब्त होने के बाद दुबई पहुंचा मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल, विदेशी कारोबारी के साथ फोटो हुई वायरल

 

NUJI Delegation Met Principal Secretary

 

भेंटवार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद को ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों के विरुद्ध पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमों को वापस लेने, अख़बारों को समान रूप से विज्ञापन देने और जिन जनपदों में आयुष्मान कार्ड बनना लंबित हैं उनकी सूची जारी कर कार्ड बनाए जाने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं। भेंटवार्ता के दौरान ही प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव द्वारा पूर्व जारी किए गए पत्र पर विरोध भी दर्ज कराया गया। जिस पर संजय प्रसाद ने उक्त पत्र का आशय स्पष्ट करते हुए बताया कि यहां उनका तात्पर्य विशेष तौर पर ऐसे नॉन रजिस्टर्ड यूट्यूब चैनलों से है जो महज सरकार विरोधी अपुष्ट खबरों को प्रसारित कर रहे हैं। उचित और सही समाचारों की कटिंग को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है, इसका सीधा लाभ यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। NUJI Delegation Meet Secretary

ये भी देखिये… मनजीत नौटियाल ने इमरान मसूद को सुनाई खरी खोटी II ANKUR SAINI

ये भी देखिये… चंद्रशेखर पर भड़की दलित नेत्री उर्मिला, युवाओं को किया जा रहा गुमराह II
ये भी पढ़िए … 50 साल पुराने स्टांप पेपर सेकिया फर्जीवाड़ा, SIT की जाँच में होगा बड़े खुलासे का घोटाला
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts